प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया किन इलाकों को लॉकडाउन में मिल सकती है थोड़ी राहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज देश को संबोधित किया. जिसमे पीएम ने देशवासियों से संक्रमण को लेकर और सतर्कता बरतने की सलाह दी. प्रधानमंत्री ने देश में कोविड-19 (Covid-19) मामलों में हो रही बढ़ोतरी के बीच 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने की बात की और यह भी कहा कि जिस भी राज्य या शहर में 20 अप्रैल के बाद कोई हॉटस्पॉट नहीं होगा वहां थोड़ी छूट दी जाएगी. इन सबके बाद मोदी ने जोर देकर कहा कि लॉकडाउन नियमों को का पालन नहीं करने पर अधिक सख्ती बरती जाएगी.

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम पर अपने संबोधन में यह भी कहा कि, "हमें हॉटस्पॉट के बारे में बहुत सावधान रहना होगा. हमें उन स्थानों पर कड़ी निगरानी रखनी होगी, जिनके हॉटस्पॉट में परिवर्तित होने की उम्मीद है. नए हॉटस्पॉट का निर्माण हमारी कड़ी मेहनत को और चुनौती देगा. कोरोना के खिलाफ लड़ाई की सख्ती अगले हफ्ते बढ़ जाएगी."

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कीं सात अपीलें, कहा- किसी को नौकरी से न निकालें

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "20 अप्रैल तक हर कस्बे, पुलिस स्टेशन, हर जिले और हर राज्य में समीक्षा की जाएगी कि वहां कैसे लॉकडाउन नियमों का पालन किया जा रहा है और उस क्षेत्र ने संक्रमण से खुद को कैसे बचाया है."

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि, "20 अप्रैल तक, सभी जिलों, शहरों और राज्यों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी यह भी मॉनिटर किया जायेगा कि वे कितनी सख्ती से नियमों का पालन कर रहे हैं. साथ ही जो भी राज्य हॉटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे वहां थोड़ी छूट दी जाएगी, परंतु कुछ शर्तों और नियमों का पालन करना होगा."

आपको बता दें कि पिछले महीने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित की गई 21-दिन का लॉकडाउन आज समाप्त हो गया. गौरतलब है कि इससे पहले, ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुडुचेरी में लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की जा चुकी है. भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कहा कि, "कोरोनो वायरस सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 10,936 हो गई है, जिनमें 8,988 सक्रिय मामले, 1,035 इलाज / छुट्टी / पलायन और 339 मौतें शामिल हैं."