पीएम मोदी बोले-अस्पतालों में कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई में मेडिकल स्टाफ हमारे लिए भगवान की तरह हैं

भारत में कोरोना वायरस कहर जारी है. इससे संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान किया हुआ है. इसी के साथ ही आज पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता से मुखातिब हुए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काशी के लोगों को कोविड-19 के खतरे के बारे में बताते हुए कहा कि 21 दिन में हम ये युद्ध जीत लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus)  कहर जारी है. इससे संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान किया हुआ है. इसी के साथ ही आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता से मुखातिब हुए।  उन्होंने वीडियो  कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काशी के लोगों को कोविड-19 के खतरे के बारे में बताते हुए कहा कि 21 दिन में हम ये युद्ध जीत लेंगे. पीएम ने कहा अस्पतालों में सफेद वर्दी में काम करने वाले मेडिकल स्टाफ आज हमारे लिए भगवान की तरह हैं, वे अपनी जान जोखिम में डालकर हमें बीमारी से बचा रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि कहीं भी आपको डॉक्टर, नर्स या मेडिकल स्टाफ के साथ कोई बुरा बर्ताव होता दिख रहा हो तो आप वहां जाकर उन लोगों को तुरंत समझाएं.” उन्होंने कहा कि हमारे यहां डॉक्टरों से बिना पूछे दवाएं लेने की आदत है. लेकिन हमें इससे बचना है. कोविड-19 के संक्रमण का इलाज अपने स्तर पर बिल्कुल भी नहीं करना है. साथ ही जो भी करना है डॉक्टरों की सलाह लेकर करना है.यह भी पढ़े-COVID-19 को लेकर लॉकडाउन पर बोले पीएम मोदी, महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता था, कोरोना को 21 दिन में जीतना है

ANI का ट्वीट-

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना से जुड़ी सही और सटीक जानकारी के लिए केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप के साथ मिलकर एक हेल्पडेस्क बनाया है. इस नंबर पर 9013151515 आप  व्हाट्सएप  कर सकते हैं. उन्होंने ने अपने संबोधन में कोरोना के खिलाफ लड़ाई की तुलना महाभारत युद्ध से करते हुए कहा कि महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक चला था, लेकिन COVID-19 के खिलाफ 21 दिन लगने वाले हैं.

Share Now

\