महागठबंधन पर पीएम नरेंद्र मोदी का हमला, कहा- ये मेरे खिलाफ नहीं, देश की जनता के खिलाफ है

पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी का केवल एक विधायक हैं लेकिन वहां बीजेपी के विरोध में देश के सारे दल इकट्ठा हो गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit: ANI)

कोलकाता (Kolkata) में पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की महारैली में जुटे विपक्षी दलों के नेताओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हमला बोला है. पीएम मोदी ने संघ शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली (Dadra and Nagar Haveli) की राजधानी सिलवासा (Silvassa) में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन (Grand Alliance) सिर्फ मोदी के खिलाफ ही नहीं, ये देश की जनता के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी (BJP) का केवल एक विधायक हैं लेकिन वहां बीजेपी के विरोध में देश के सारे दल इकट्ठा हो गए हैं, क्योंकि हम सत्य के मार्ग पर चलने वाले लोग हैं इसलिए हमारे एक विधायक से भी ये लोग डर गए हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि ये सभी अभी ठीक से एक साथ नहीं हुए हैं और अपने हिस्से के लिए पहले से ही सौदेबाजी करना शुरू कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ किए गए मेरे काम ने कुछ लोगों को परेशान किया है. मैंने उन्हें जनता का पैसा लूटने से रोका है. इसलिए उन्होंने महागठबंधन नामक एक गठबंधन बनाया है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग खुद को बचाने के लिए सहारा ढूंढ रहें है और मैं देश को आगे ले जाने के लिए सबका साथ - सबका विकास के मंत्र को लेकर निकल पड़ा हूं. उन्होंने कहा कि जब लोकतंत्र का गला घोटने वाले लोकतंत्र को बचाने की बात करते हैं तो देश के मुंह से निकलता है 'वाह क्या बात'. यह भी पढ़ें- होवित्जर तोप पर सवार होकर निकले पीएम नरेंद्र मोदी, देखें VIDEO

मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव को आजादी के बाद अपना पहला मेडिकल कॉलेज मिला है. इस मेडिकल कॉलेज में 150 सीटें शुरू हो रही हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सिलवासा में पैरामेडिकल की 250 और दमन में नर्सिंग की 50 सीटों की व्यवस्था की गई है. इस प्रयास से यहां की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

Share Now

\