जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर किया प्रहार, कहा- भारत मां का कुछ तो सम्मान करें
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उसके जैसे दल न तो लोगों की भावनाएं समझ सकते हैं और न ही बहादुर जवानों के बलिदानों को सम्मान दे सकते हैं.
गोहाना: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि उसके जैसे दल न तो लोगों की भावनाएं समझ सकते हैं और न ही बहादुर जवानों के बलिदानों को सम्मान दे सकते हैं.
यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे मोदी ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने का जिक्र करते हुए लोगों से पूछा "आप जानते हैं कि पांच अगस्त को क्या हुआ था ? कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था. जम्मू कश्मीर में पांच अगस्त को भारत का संविधान पूरी तरह लागू किया गया." उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने यह फैसला राष्ट्रहित में लिया, "लेकिन कांग्रेस और उसके जैसे दल लोगों की भावनाएं समझ ही नहीं सकते."
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर घिरी कांग्रेस, बीजेपी ने 370 पर झूठ बोलने का लगाया आरोप
प्रधानमंत्री ने कहा, "आप जितनी चाहें, मेरी आलोचना कर सकते हैं लेकिन कम से कम मां भारती को तो सम्मान दीजिये." सोनपत जिले में आने वाला गोहाना पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का गढ़ समझा जाता है. लेकिन लोकसभा चुनाव में हुड्डा सोनीपत संसदीय सीट से और उनके पुत्र दीपेंदर सिंह हुड्डा रोहतक संसदीय सीट से हार गए थे. इस पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आपने लोकसभा चुनाव में बड़े बड़े नेताओं का अंहकार तोड़ दिया. ’’