पीएम मोदी ने रिमोट दबाकर 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' का किया शुभारंभ, लाखों लोगों को मिलेगी रोजगार
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मौजूदगी में वीडियो-कांफ्रेंस के जरिए 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने इस दौरान रिमोट दबाकर इस योजना की शुभारंभ की.
लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार यानि आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के मौजूदगी में वीडियो-कांफ्रेंस के जरिए 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने इस दौरान रिमोट दबाकर इस योजना की शुभारंभ की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि राज्य में वापस आए प्रवासी मजदूरों को होम क्वारंटीन में रखा जा रहा है, क्वारंटीन अवधि खत्म होने के बाद मजदूरों के लिए पर्याप्त संख्या में नौकरी देने के लिए योजना तैयार की जा रही है.
'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' योजना के बारे में सरकार का कहना है कि राज्य में वापस आए मजदूरों के लिए उनके गृह राज्य और घर के आस-पास ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. मजदूरों की हितों की सुरक्षा के लिए एक आयोग का भी गठन किया गया है. बता दें कि देश में कोविड-19 महामारी के वजह से लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में रोजी रोटी के लिए गए लाखों मजदुर काम बंद होने के बाद वापिस प्रदेश में आए हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में आकाशीय बिजली ने मचाया कोहराम, आज 83 लोगों की मौत- पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' को लांच करने के बाद कई मजदूरों के साथ बातचीत भी की. इस दौरान विनिता नाम की एक महिला ने कहा कि उन्होंने कई महिलाओं के साथ मिलकर एक ग्रुप बनाया है. हमें प्रशासन की ओर से सूचना मिली थी जिसके बाद हमने ये काम शुरू किया. इसी के बाद नर्सरी शुरू की और अब एक साल में 6 लाख रुपये की उनके पास बचत होती है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहराइच के एक शख्स से बात की जिनका नाम तिलकराम है. तिलकराम खेती करते हैं. संवाद के दौरान पीएम मोदी ने तिलकराम के पीछे बन रहे मकान के बारे में बात की तो तिलकराम ने कहा यह आपके द्वारा ही बनाया जा रहा है. तिलकराम ने बताया कि यह आवास योजना का मकान है. तिलकराम ने कहा पहले वह झोपडी में रहते थे लेकिन अब मौजूदा सरकार द्वारा दिए गए आवास योजना के तहत उनका अपना खुद का पक्का घर है.