मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और MP मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जताया शोक
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेसी मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के विकास में दिए गए योगदान को याद किया. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी (Kailash Joshi) के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने जोशी द्वारा मध्य प्रदेश के विकास में दिए गए योगदान को याद किया. पूर्व मुख्यमंत्री जोशी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कैलाश जोशी जी एक ऐसे निष्ठावान नेता थे जिन्होंने मध्य प्रदेश के विकास में एक मजबूत योगदान दिया. उन्होंने मध्य भारत में जनसंघ और भाजपा को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की. उन्होंने एक प्रभावी विधायक के रूप में अपनी पहचान बनाई. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.
राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने जोशी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कैलाश जोशी सादा जीवन उच्च विचार के राजनेता थे. जीवन र्पयत वे मूल्य और सिद्घांतों के प्रति समर्पित रहे. कभी समझौता नहीं किया. उनका निधन प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने शोक संदेश में दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. जोशी का रविवार सुबह निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का 90 वर्ष की उम्र में निधन
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मध्य प्रदेश के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन पर शोक जाहिर किया. इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, "मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. वह एक जमीन से जुड़े नेता थे जो सदैव जनता के हितों के लिए प्रयासरत रहे. मध्य प्रदेश में संगठन विस्तार में उनकी अहम भूमिका रही. मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.