लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की जनता से PM मोदी ने मांगा और समय, कहा- कांग्रेस जो 70 साल में नहीं कर पाई, वो हम पांच साल में कैसे कर पाते
पीएम मोदी ने कहा कि "जो लोग 70 सालों में रहकर सबकुछ कर लेने का दावा नहीं कर सकते, तो मैं तो पांच साल में सबकुछ करने का दावा कैसे का सकता हूं। परंतु मुझे निरंतर प्रयास करना है, जिसके लिए आपके समर्थन की जरूरत है."
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ओडिशा में अपनी चुनावी रैली को समाप्त करने के बाद वे बिहार के जमुई पहुंचे हुए है. जहां पर उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अभी बहुत कुछ करना शेष है. उन्होंने कहा, "जो लोग 70 सालों में रहकर सबकुछ कर लेने का दावा नहीं कर सकते, तो मैं तो पांच साल में सबकुछ करने का दावा कैसे का सकता हूं। परंतु मुझे निरंतर प्रयास करना है, जिसके लिए आपके समर्थन की जरूरत है."
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जब-जब सत्ता में आती है, महंगाई और आतंकवाद बढ़ने लगता है. उन्होंने कहा, "सरकार की नीति साफ है. आतंकवाद हो या फिर नक्सलवाद, भारत को आंख दिखाने का काम जो कोई करेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा." उन्होंने कहा, "हमारी सरकार में पहले की तुलना में ज्यादा संख्या में नक्सली विचारधारा अपना चुके युवाओं ने मुख्यधारा में आने के लिए समर्पण किया है." यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: ओडिशा में बोले पीएम मोदी, कहा- दशकों से जो कांग्रेस नहीं कर पाई, उनकी सरकार ने सिर्फ 5 साल में कर दिखाया
मोदी ने आरक्षण की चर्चा करते हुए कहा, "मोदी क्या, कोई भी आपके आरक्षण को नहीं हटा सकता.सामान्य वर्ग का आरक्षण अलग से बनाई व्यवस्था है, उससे पिछड़ों के आरक्षण पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है."इससे पहले प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने पर राजग के नेताओं ने उनका स्वागत किया.