पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतने की अपील, बीजेपी पुस्तकालय में कुरान शरीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतने की अपील के बाद बीजेपी (BJP) के उत्तराखंड (Uttarakhand) मुख्यालय में यहां मुस्लिमों के पवित्र ग्रंथ कुरान को रखा गया है.

रमजान के दौरान बच्चे कुरान शरीफ पढ़ते हुए (Photo Credits: IANS)

देहरादून :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतने की अपील के बाद बीजेपी (BJP) के उत्तराखंड (Uttarakhand) मुख्यालय में यहां मुस्लिमों के पवित्र ग्रंथ कुरान को रखा गया है. प्रदेश बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी शादाब शम्स ने यहां कहा, "मैंने सोमवार को अन्य पवित्र किताबों जैसे गीता और बाईबल के साथ ही हिंदी और अंग्रेजी में कुरान की दो प्रतियां रखीं."

शम्स ने हर समुदाय के लोगों से इस्लाम के बारे में गलतफहमी दूर करने के लिए किताब पढ़ने की अपील की. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने इस पहल का स्वागत किया है. इस पुस्तकालय का भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) द्वारा एक वर्ष पहले उद्घाटन किया गया था.

Share Now

\