PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी 23 सितंबर को जाएंगे वाराणसी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की देंगे सौगात

वाराणसी के गंजारी स्थित बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के भूमि पूजन में पीएम शामिल होंगे, जिसके लिए भूमि पहले से ही आवंटित की जा चुकी है और गंजारी में ही प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम निर्धारित है.

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varansi) पहुंचेंगे. तकरीबन 3 घंटे तक पीएम मोदी काशी में रहेंगे. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के भूमि पूजन के साथ-साथ अटल आवासीय विद्यालय का शुभारंभ और काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन कार्यक्रम से जुड़ेंगे. वाराणसी को तकरीबन 1000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सौगात मिलने वाली है.

वाराणसी के गंजारी स्थित बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के भूमि पूजन में पीएम शामिल होंगे, जिसके लिए भूमि पहले से ही आवंटित की जा चुकी है और गंजारी में ही प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम निर्धारित है.

वाराणसी में काशी सांसद संस्कृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में कलाकार प्रतिभाग कर रहे हैं. इसका समापन 20 सितंबर को होगा. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अपने 23 सितंबर को काशी आगमन के दौरान फाइनल तक पहुंचने वाले उन कलाकारों से भी मिलेंगे और उनका हौसला अफजाई करेंगे.

वाराणसी के क्रिकेट स्टेडियम में 30,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. Larsen & Toubro (L&T) को आईसीसी स्टैंडर्ड के हिसाब से इस मैदान को तैयार करना है. कंपनी स्कोर बोर्ड, फ्लड लाइट्स, कॉपरेट बॉक्सेज, वीआईपी लाउंज, ऑफिस एरिया, प्रेस कॉन्फ्रेंस एरिया, किचन एंड डाइनिंग एरिया, प्रैक्टिस ग्राउंड बनाएगी. बता दें, ये स्टेडियम 30.67 एकड़ में तैयार किया जाएगा.

Share Now

\