International Yoga Day 2019: पीएम मोदी के साथ कल झारखंड के प्रभात तारा मैदान में 35 हजार लोग करेंगे योगा

पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर मेजबान रांची पूरी तरह योग के रंग में रंग चुकी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग करने को लेकर लोगों मेंं उत्साह और क्रेज कई दिनों पहले से ही दिख रहा है. पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम कल यानि 21 जून को रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में हाेगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.

पीएम मोदी (Photo Credits-PTI)

रांची. पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2019) को लेकर मेजबान रांची पूरी तरह योग के रंग में रंग चुकी है.  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ योग करने को लेकर लोगों मेंं उत्साह और क्रेज कई दिनों पहले से ही दिख रहा है. आपको बताना चाहते है कि पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2019) का मुख्य कार्यक्रम कल यानि 21 जून को रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में हाेगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शामिल होंगे.

इसी कड़ी में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ( Raghubar Das) ने गुरुवार को कहा कि कार्यक्रम में 35 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे जो पीएम के साथ योगा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) योग को जनआंदोलन बनाना चाहते हैं और ये कल साबित होगा. यह भी पढ़े-पीएम मोदी के साथ करें इन 15 योगासनों का अभ्यास और खुद को रखें फिट, देखें VIDEO

बता दें कि 21 जून यानि शुक्रवार को 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रभात तारा मैदान में सुबह 6:30 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ करीब 35 हजार लोग योग करेंगे.  इसके लिए गुरुवार सुबह 3 से 5 बजे तक प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल पर इंट्री करेंगे. प्रधानमंत्री 7:35 तक याेग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली रवाना हाे जाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) धरती से लोगों को अपने जीवन शैली में योग को शामिल करने का संदेश देंगे. वे पूरी दुनिया के योग प्रेमियों को यहां से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई भी देंगे. सुबह साढ़े छह बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत 45 मिनट का योगाभ्यास होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री (Prime Minister Modi) योग प्रेमियों को संबोधित करेंगे.

Share Now

\