PM मोदी कल MP में पेट्रो केमिकल्स कॉम्पलेक्स का करेंगे भूमिपूजन, बदलेगी इन 4 जिलों की तकदीर

पीएम मोदी 14 सितम्बर को मध्य प्रदेश में 50 हजार करोड़ के निवेश से बीना रिफाइनरी के पेट्रो केमिकल्स कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन करेंगे.

(Photo Credit : Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितम्बर 2023 को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर सागर जिले के बीना आएंगे. इस दौरान वे यहां 50 हजार करोड़ के निवेश से बीना रिफाइनरी के पेट्रो केमिकल्स कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन करेंगे.

MP के लिए यह दिन निवेश की दृष्टि से होगा अहम

मध्य प्रदेश के लिए यह दिन निवेश की दृष्टि से भी अहम होगा. दरअसल, बीना में लगभग दो लाख करोड़ रुपये का निवेश आ रहा है. इनमें सिर्फ बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश शामिल है. यह जानकारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी. Putin Praised PM Modi: पुतिन ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, मेक इन इंडिया के मुरीद हुए रूसी राष्ट्रपति

तीन लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर होंगे सृजित

उन्होंने कहा कि किसी एक स्थान पर इतना बड़ा निवेश पहले नहीं आया है. करीब तीन लाख व्यक्तियों के लिए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

4 जिलों सहित प्रदेश के निकटवर्ती क्षेत्र की बदलेगी तकदीर

गौरतलब हो, बीना रिफायनरी के पेट्रो केमिकल्स कॉम्पलेक्स से सागर सहित गुना, विदिशा और अशोक नगर के साथ अन्य निकटवर्ती जिलों की तकदीर और तस्वीर बदलेगी.

मुख्यमंत्री ने पीएम के आगमन से पूर्व तैयारियों की समीक्षा की

इस संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार शाम को अपने निवास स्थित समत्व भवन में हुई बैठक में 14 सितंबर के प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित बीना आगमन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा भी की. इस अवसर पर उन्होंने सागर कमिश्नर एवं कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए.

दिए जरूरी निर्देश

उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री मोदी के 14 सितम्बर के मध्यप्रदेश दौरे के लिए जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए. कार्यक्रम स्थल पर नागरिकों के लिए सुविधाजनक बैठक व्यवस्था सहित पेयजल और अन्य जरूरी प्रबंध किए जाएं. बीना नगर सहित कार्यक्रम स्थल परिसर में स्वच्छता एवं आवश्यक सौंदर्यीकरण कार्य भी किए जाएं. इस बैठक में सहकारिता मंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के अलावा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. मुख्य सचिव भी बैठक से वर्चुअल रूप से जुड़े.

"मिनिस्टर इन वेटिंग" नामित, भोपाल में गृह मंत्री डॉ. मिश्रा करेंगे अगवानी

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 14 सितम्बर को मध्यप्रदेश की प्रस्तावित यात्रा के लिए चार कैबिनेट मंत्री "मिनिस्टर इन वेटिंग" नामित किए गए हैं. इस संबंध में सोमवार को राज्य शासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं. जारी आदेश के अनुसार, गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भोपाल विमानतल पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे.

वहीं, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह बीना हैलीपेड पर प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वागत करेंगे. राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत प्रस्थान के समय प्रधानमंत्री मोदी को विदाई देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीना में होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव अगवानी और विदाई करेंगे.

Share Now

\