नई दिल्ली, 26 सितंबर: अमेरिका (US) से लौटने के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार शाम नए संसद भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. सूत्रों के मुताबिक, वह रात करीब 8.45 बजे नए संसद भवन के निर्माण स्थल पर पहुंचे. और वहां करीब एक घंटे तक रहे. निर्माण स्थल का यह उनका पहला दौरा था. एक सूत्र ने कहा, बिना किसी सूचना और सुरक्षा विवरण के प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन के निर्माण स्थल पर पहुंचे, जो सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है. वह वहां लगभग एक घंटे तक रहे और चल रहे कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने यहां चल रही निर्माण गतिविधियों की जानकारी ली.
Prime Minister Narendra Modi spent almost an hour doing a first-hand inspection of the construction status of the new parliament building in New Delhi at around 8.45 pm today pic.twitter.com/r8KaTPedsi
— ANI (@ANI) September 26, 2021
प्रधानमंत्री मोदी रविवार दोपहर को अमेरिका से लौटे, जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया और यूएनजीए को भी संबोधित किया. पिछले साल उन्होंने नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी और इसके अगले साल तक पूरा होने की संभावना है. यह भी पढ़े: अमेरिका से लौटे पीएम मोदी का पालम हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत
#WATCH | PM Narendra Modi visited the construction site of the new Parliament building in New Delhi last night. He spent almost an hour at the site and did a first-hand inspection of the construction status of the new Parliament building.
(Source: PMO) pic.twitter.com/Od7mgxgz4x
— ANI (@ANI) September 27, 2021
इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि अगले साल संसद का शीतकालीन सत्र नई संसद में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा, ''अगले गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को नए सेंट्रल विस्टा पर होगी. अगले साल देश की आजादी के 75वें साल पर संसद का शीतकालीन सत्र नई संसद में होगा. ''सेंट्रल विस्टा परियोजना में केंद्र सरकार के कार्यालयों, प्रधानमंत्री कार्यालय और निवास, विशेष सुरक्षा समूह भवन और उपराष्ट्रपति के एन्क्लेव के लिए एक सामान्य सचिवालय का निर्माण भी शामिल है.