विपक्ष को पछाड़ने के बाद रविवार को पीएम मोदी अपनी मां का लेंगे आशीर्वाद

मोदी सोमवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी जाएंगे जहां से उन्होंने 4.79 लाख मतों के अंतर से चुनाव जीता है.

पीएम मोदी और उनकी मां की फाइल फोटो

नयी दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद मां का आशीर्वाद लेने रविवार को गुजरात जाएंगे. मोदी सोमवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी जाएंगे जहां से उन्होंने 4.79 लाख मतों के अंतर से चुनाव जीता है. वहीं, बीजेपी को अपने दम पर बहुमत हासिल हुआ. देश की जनता ने एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया और बीजेपी के पक्ष में बंपर मतदान किया.

बहरहाल, शनिवार को दिल्ली में NDA के नवनिर्वाचित सांसदों की  इस बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA के चुने गए सांसद शनिवार को औपचारिक तौर पर नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनेंगे.

बैठक में उद्धव ठाकरे, राम विलास पासवान के साथ एनडीए के सभी नेता मौजूद होंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज और कल मंत्रिमंडल के गठन और पोर्टफोलियो को लेकर एनडीए के सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. वहीं बीजेपी के उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने नतीजों के दिन की यह बता दिया था कि नरेंद्र मोदी की तरफ से सभी सांसदों को अगले 100 दिनों का एजेंडा तय करने के दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.

Share Now

\