वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को अमेरिका (US) जाने के रास्ते से अपने विमान के अंदर की झलक पेश करते हुए एक तस्वीर ट्वीट की. प्रधानमंत्री ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वह विशेष उड़ान के दौरान समय का उपयोग फाइलें देखने में करते दिखे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लंबी उड़ान में कागजात और फाइलों को देखने का अवसर मिल जाता है.’’ जिसपर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर बहुत गर्व है, जिन्होंने कभी भी एक भी छुट्टी नहीं ली और राष्ट्र की सेवा में हर समय ड्यूटी पर रहे.”
पीएम मोदी बुधवार को राजधानी दिल्ली से एयर फोर्स-1 बोईंग 777-337 ईआर विमान से अमेरिका के लिए रवाना हुए. वह शुक्रवार को अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन से आमने सामने मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनकी रवानगी से पहले की तस्वीर जारी की थी. PM Modi US Visit: भारतीय प्रवासियों ने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है- प्रधानमंत्री मोदी
Very proud of India's Prime Minister @NarendraModi Ji who has never taken a single leave and on duty all the time in the service of the nation. https://t.co/mg4qhwlb5I
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 22, 2021
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमरीका की चार दिन की यात्रा में राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वार्ता करेंगे और वाशिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. जबकि 25 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे. बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की उनसे पहली मुलाकात होगी.
पीएम मोदी बाइडेन के अलावा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के योशीहिदे सुगा से मुलाकात करेंगे. वह अफगानिस्तान की मौजूदा क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति और कट्टरपंथ, चरमपंथ, सीमा पार आतंकवाद और वैश्विक आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने की आवश्यकता पर चर्चा करेंगे.