PM Modi Tribute to Ratan Tata: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन और योगदान को भावपूर्ण शब्दों में याद किया. उन्होंने कहा कि रतन टाटा जी के जाने से न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया ने एक महान प्रेरणा स्रोत खो दिया है. उनकी विदाई के बाद हर वर्ग, चाहे वह उभरते उद्यमी हों या बड़े उद्योगपति, उनके अभाव को महसूस कर रहा है.
रतन टाटा जी के नेतृत्व में टाटा समूह ने पूरी दुनिया में भारतीय सम्मान, ईमानदारी और विश्वसनीयता की एक मिसाल पेश की. उन्होंने अपने सिद्धांतों और संवेदनशीलता से यह साबित किया कि सफलता को विनम्रता और करुणा के साथ जीया जा सकता है. उन्होंने ना केवल व्यवसाय को ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि अनेक युवा उद्यमियों के सपनों को साकार करने में भी मदद की. टाटा जी ने भारतीय स्टार्टअप को अपने समर्थन से नई दिशा दी और भारत में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा दिया.
रतन टाटा जी का प्रेम सिर्फ मानवता तक सीमित नहीं था; उन्होंने पशु कल्याण में भी अपनी गहरी रुचि दिखाई. वे अक्सर अपने पालतू कुत्तों की तस्वीरें साझा करते थे, जिससे उनके संवेदनशील हृदय की झलक मिलती थी. उन्होंने यह सिखाया कि सच्ची नेतृत्व क्षमता सिर्फ सफलताओं में नहीं बल्कि सबसे कमजोर वर्ग की देखभाल करने में भी निहित है.
Its been a month since we bid farewell to Shri Ratan Tata Ji. His contribution to Indian industry will forever continue to inspire. Here’s an OpEd I wrote which pays tribute to his extraordinary life and work. https://t.co/lt7RwVZEqe
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2024
टाटा जी के प्रति पीएम मोदी का व्यक्तिगत सम्मान उनकी करीबी मुलाकातों में झलकता है. उन्होंने गुजरात में कई परियोजनाओं में रतन टाटा जी के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति का अभाव हमेशा खलेगा. स्वच्छ भारत मिशन में भी उनकी भूमिका सराहनीय रही, और उन्होंने इस अभियान को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
अंतिम वर्षों में, टाटा जी ने स्वास्थ्य सेवाओं और कैंसर के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने का संकल्प लिया. उनके प्रयासों ने स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ और किफायती बनाने में अहम भूमिका निभाई. आज, रतन टाटा जी की विरासत हमें एक ऐसे समाज की ओर प्रेरित करती है जहां व्यापार, सेवा और करुणा के साथ जुड़ा हो. उनका जीवन और काम हमेशा के लिए प्रेरणादायक रहेगा, और भारत के बेहतर, दयालु और आशावादी भविष्य के लिए उनका योगदान याद किया जाएगा.