जवाहरलाल नेहरू की 54वीं पुण्यतिथि आज: पीएम मोदी,राहुल गांधी और मनमोहन सिंह ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 54वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 54वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने ट्वीट कर कहा, "हमारे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."
राहुल ने शांति वन जाकर नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी थे. राहुल गांधी काफी देर तक आंख बंद करके वहां बैठे रहे.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी शांति वन का दौरा किया.
'पंडित नेहरू' और चाचा 'नेहरू' के नाम से प्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को हुआ था. वह देश के पहले प्रधानमंत्री और स्वतंत्रता से पहले और बाद की भारतीय राजनीति में अहम शख्सियत थे. उनकी मृत्यु 27 मई, 1964 में हुई थी.