Pranab Mukherjee Funeral: पीएम मोदी ने भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, आज होगा अंतिम संस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने 10 राजाजी मार्ग पर स्थित उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

PM मोदी ने प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) को श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने 10 राजाजी मार्ग पर स्थित उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर देश में उनके सम्मान में सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है. दिल्ली के लोधी श्मशान घाट पर आज दोपहर 2.30 बजे उनका दाह संस्कार किया जाएगा.

84 वर्षीय कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को अस्पताल में एक सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया था। ब्रेन सर्जरी के बाद से ही उनकी हालत गंभीर थी. कई दिनों तक जिंदगी से जंग लड़के के बाद पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का सोमवार शाम दिल्ली के सेना के रिसर्च एडं रेफरल अस्पताल में निधन हो गया. प्रणब मुखर्जी के मन में हमेशा अपने गांव के प्रति आकर्षण बना रहा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के तेरहवें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी दिवंगत मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी.

एक बयान में गृह मंत्रालय ने कहा कि दिवंगत सम्मानीय नेता के सम्मान में भारत में 31 अगस्त से लेकर छह सितंबर तक राजकीय शोक रहेगा. बयान में कहा गया है कि राजकीय शोक के दौरान देश भर में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां ध्वज लगा रहता है.

Share Now

\