नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा से पास, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी, कहा- यह ऐतिहासिक दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन बिल 2019 के पास होने पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक दिन बताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि आज का दिन हमारे भारतीय मूल्य, करुणा और भाईचारे के लिए ऐतिहासिक दिन है. खुशी है कि राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल 2019 पास हो गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: विपक्ष के विरोध और भारी हंगामे के बीच बुधवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) से भी आखिरकार नागरिकता संशोधन बिल पास हो ही गया. राज्यसभा में इस बिल पर करीब 6 घंटे तक बहस चली और काफी वाद-विवाद के बाद वोटिंग के जरिए इस बिल को पास किया गया. बता दें कि इस बिल के पक्ष में 125 और इसके विरोध में 105 वोट पड़े. एक ओर जहां बीजेपी इस बिल के पास होने पर बेहद खुश नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस बिल के पास होने के बावजूद विपक्ष इसका विरोध जता रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill 2019) राज्यसभा से पास होने पर इसे काला दिन बताया.

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नागरिकता संशोधन बिल 2019 (CAB 2019) के पास होने पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक दिन बताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि आज का दिन हमारे भारतीय मूल्यों, करुणा और भाईचारे के लिए ऐतिहासिक दिन है. खुशी है कि राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल 2019 पास हो गया है. जिन्होंने इस विधेयक के पक्ष में मतदान किया है उन सभी का आभार. यह विधेयक कई लोगों की पीड़ा को दूर करेगा, जिन्होंने वर्षों तक उत्पीड़न का सामना किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताई खुशी 

यह भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा से पास, सोनिया गांधी ने कहा-आज भारत के संवैधानिक इतिहास का काला दिन

गौरतलब है कि इस बिल को राज्यसभा में पेश करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मुसलमानों को इस बिल से डरने की जरूरत नहीं है. इस विधेयक में किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान नहीं, बल्कि नागरिकता देने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि इस बिल को पश्चिम बंगाल सहित देश के सभी राज्यों में लागू किया जाएगा. बता दें कि इस बिल का असम से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों में पुरजोर विरोध किया जा रहा है.

Share Now

\