मोदी सरकार की दूसरी पारी शुरू, आज हो सकता है सभी मंत्रियों के कामकाज का बंटवारा

लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल के बाद पीएम मोदी ने गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली. प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी के कार्यकाल का आज पहला दिन है.

मोदी कैबिनेट (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में भारी बहुमत हासिल के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली. प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी के कार्यकाल का आज पहला दिन है. पीएम मोदी के साथ-साथ 57 और मंत्रियों ने शपथ ली, जिनमें 24 कैबिनेट मंत्री, नौ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्यमंत्री शामिल हैं. हालांकि सभी मंत्रियों के कामकाज यानि उनके विभाग का बंटवारा अभी बाकी है.

मिली जानकारी क्व मुताबिक पीएम मोदी आज अपनी सरकार में शामिल सभी मंत्रियों के विभागों पर फैसला ले सकते है. पिछली नरेन्द्र मोदी सरकार में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री के बाद शपथ ली. इसलिए कयास लगाए जा रहे है की उन्हें दोबारा गृह मंत्रालय दिया जा सकता है. इस बार सबकी नजर पहली बार मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले अमित शाह पर टिकी है. उन्होंने तीसरे नंबर पर शपथ लिया. पीएम मोदी अमित शाह को प्रमुख विभागों जैसे वित्त, रक्षा या विदेश में से कोई एक का जिम्मा सौप सकते है.

दरअसल सुषमा स्वराज इस बार मोदी सरकार का हिस्सा नहीं बनी हैं, इसलिए विदेश मंत्री के नाम पर भी सस्पेंस बरकरार है. हालांकि निर्मला सीतारमण का रक्षा मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है.

यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2019 में मिली शानदार जीत के बाद अब पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच इन राज्यों में होगी टक्कर

आपको बता दें कि राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण और प्रकाश जावड़ेकर उन 36 मंत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली. इसके अलावा 20 सांसदों ने पहली बार कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.

राम विलास पासवान, डी वी सदानंद गौड़ा, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावरचंद गहलोत, हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें दूसरी बार मौका मिला है.

गिरिराज सिंह, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, अश्विनी कुमार चौबे, साध्वी निरंजन ज्योति, गजेन्द्र सिंह शेखावत, संतोष कुमार गंगवार, श्रीपद येसो नायक, जितेन्द्र सिंह, किरेन रिजिजू, मनसुख मंडाविया, अर्जुन राम मेघवाल, कृष्णपाल गुर्जर, संजीव कुमार बालियान, पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास अठावले और बाबुल सुप्रियो को नई मंत्रिपरिषद में बरकरार रखा गया है.

पिछली मोदी सरकार में मानव संसाधन विकास, पर्यावरण, सूचना एवं प्रसारण मंत्री और संसदीय मामलों का प्रभार संभालने वाले प्रकाश जावड़ेकर ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली. इसके अलावा हरदीप पुरी को मोदी के मंत्रिपरिषद में लोकसभा चुनाव में उनकी हार के बावजूद शामिल किया गया है.

Share Now

\