मोदी की रैली में कांग्रेस के MLA कालिदास कोलंबकर ने की शिरकत, अपनी पार्टी पर लगाए सनसनीखेज इलजाम
देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज मध्य प्रदेश के बाद मुंबई में भी एक जनसभा को संबोधित किए. एनडीए की इस बड़ी रैली में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले सहित कई नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला.
देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज मध्य प्रदेश के बाद मुंबई में भी एक जनसभा को संबोधित किए. एनडीए की इस बड़ी रैली में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले सहित कई नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला.
एनडीए की इस रैली में महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक कालिदास कोलंबकर (Kalidas Kolambkar) ने भी भाग लिया और उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस से नाराज हूं क्योंकि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में कार्य नहीं किया गया." कोलंबकर ने कहा, "मैं कांग्रेस छोड़ कर काम करने वालों का समर्थन करूंगा. मैं यहां उनका भाषण सुनने आया था." उन्होंने आगे बताया कि वह अटल बिहारी वाजपेयी की रैली के दौरान भी भाग लेते थे.
यह भी पढ़ें- मुंबई: पीएम मोदी की जनसभा में पहुंचे अनंत अंबानी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी की शिरकत
बता दें कि मुंबई में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी एक बार फिर जोरों शोरों से गरजते हुए नजर आए. उन्होंने अपने भाषण में कहा, "हमारी संस्कृति और हमारा सामर्थ्य ही तो हमारी शक्ति है. जिसके दम पर हम विश्व की अहम ताकत बनने की बात करते हैं. ये चुनाव सिर्फ एक सरकार चुनने के लिए नहीं है, ये भारत की दिशा तय करने का चुनाव है. ये विकल्प का चुनाव नहीं, संकल्प का चुनाव है. ये वादों का नहीं, ये इरादों का चुनाव है. देश का यूथ 1947 की तरफ नहीं, 2047 की तरफ देखता है, जब भारत आजादी के 100 वर्ष मनाएग. जिन दलों, जिन नेताओं की सोच पिछली सदी की है, वो 21वीं सदी के युवा की नब्ज नहीं समझ सकते."