लोकसभा में बार-बार टोकाटाकी कर रहे थे अधीर रंजन चौधरी, पीएम मोदी बोले- अब ज्यादा हो रहा है! VIDEO
पीएम मोदी ने कहा, "अधीर रंजन जी अब ज्यादा हो रहा है. पीएम मोदी ने फिर दोहराया कि अधीर रंजन जी अब ज्यादा हो रहा है. मैं आपका सम्मान करता हूं. आपको बंगाल में TMC से अधिक पब्लिसिटी मिलेगी, चिंता न करें."
नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों को लेकर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा जारी हैं. पीएम मोदी बार-बार किसानों को MSP पर भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी किसान अपनी मांगों से हटने को तैयार नहीं है. इस बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपना संबोधन दिया. इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी )Adhir Ranjan Chowdhury) पीएम मोदी की बातों से असहमति जताते रहे. चौधरी ने अपनी सीट पर खड़े होकर पीएम के संबोधन के बीच कई बार टोकाटोकी की. जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि 'अधीर रंजन जी अब ज्यादा हो रहा है.'
पीएम मोदी के संबोधन के बीच अधीर रंजन चौधरी बार-बार सीट पर खड़े होकर बीच में बोल रहे हैं. इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे पीएम के संबोधन के बीच बोलते रहे. जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा, "अधीर रंजन जी अब ज्यादा हो रहा है. पीएम मोदी ने फिर दोहराया कि अधीर रंजन जी अब ज्यादा हो रहा है. मैं आपका सम्मान करता हूं. आपको बंगाल में TMC से अधिक पब्लिसिटी मिलेगी, चिंता न करें." PM Modi's Address in Lok Sabha: संसद में पीएम मोदी ने विपक्ष को सुनाई खरी-खरी, कहा- कृषि कानूनों के इंटेंट और कंटेंट पर चर्चा करते तो बेहतर होता.
यहां देखें वीडियो:
पीएम मोदी ने आगे कहा, "अधीर जी यह अच्छा नहीं लग रहा है, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? पहले तो आप ऐसे नहीं करते थे. पीएम मोदी ने कहा, हद से ज्यादा क्यों रहे हैं." पीएम मोदी ने कहा, ये कानून किसी के लिए भी बंधन नहीं हैं. इस कानून में ऑप्शन दिए गए हैं. यह कानून थोपा नहीं गया है. इसमें ऑप्शन दिए गए हैं कि किसान अपनी मर्जी से अपनी फसल बेच सकता है. जहां ऑप्शन दिए गए हों वहां विरोध का कारण ही पैदा नहीं होता.
प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों के मुद्दे पर बोलने के दौरान कांग्रेस सांसद लोकसभा से वॉक आउट कर गए. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कहा कि पीएम मोदी हमारे सवालों के जवाब नहीं दे रहे थे इसलिए हम लोगों ने वाक ऑउट किया. अधीर रंजन ने कहाहम बाहर चले गए क्योंकि पीएम ने किसानों की मौत पर हमारी चिंताओं पर चर्चा नहीं की.