लोकसभा चुनाव 2019: UP के गाजीपुर में बोले PM मोदी, मेरा बैंक अकाउंट देख लीजिए, मेरे नाम पर न कोई बंगला है न दौलत, मैंने जो कुछ किया वह सब देश के लिए था

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं गुजरात का सबसे लंबे समय तक का मुख्यमंत्री रह चुका हूं. पिछले पांच सालों से प्रधानमंत्री हूं. मेरा बैंक अकाउंट चेक कर लीजिए. दिखाएं कि क्या मोदी के नाम पर कोई बंगला या संपत्ति है. मैंने कभी भी अपने या अपने परिवार के लिए कुछ नहीं बचाया. मैंने जो कुछ भी किया है वह देश और देश के नागरिकों के लिए था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

गाजीपुर: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के छठवें चरण से ठीक पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जनसभा को संबोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) पहुंचे. बता दें कि पीएम मोदी यहां रेल राज्यमंत्री और गाजीपुर से बीजेपी के प्रत्याशी मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) के समर्थन में जनता को संबोधित करने पहुंचे. इस चुनावी रैली में पीएम मोदी ने भोजपुरी में संवाद करते हुए गाजीपुर की धरती पर महान विभूतियों को नमन किया. फिर यहां की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने पिछले पांच सालों के अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का न सिर्फ उल्लेख किया, बल्कि कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं गुजरात का सबसे लंबे समय तक का मुख्यमंत्री रह चुका हूं. पिछले पांच सालों से प्रधानमंत्री हूं. मेरा बैंक अकाउंट चेक कर लीजिए. दिखाएं कि क्या मोदी के नाम पर कोई बंगला या संपत्ति है. मैंने कभी भी अपने या अपने परिवार के लिए कुछ नहीं बचाया. मैंने जो कुछ भी किया है वह देश और देश के नागरिकों के लिए था.

अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने अपने और परिवार के बारे में ही सोचा है. कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों ने देश को तीन शब्दों के आधार पर चलाया है. ये तीन शब्द हैं हुआ तो हुआ, जो उनका मंत्र है. इनके राज में देश के लोग पानी और बिजली के लिए परेशान होते रहे हैं. गाजीपुर सहित पूर्वी भारत में गरीबी और बदहाली के लिए इनका स्वार्थ जिम्मेदार है. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की काले अंग्रेजों से तुलना करने पर संबित पात्रा का सिद्धू पर पलटवार, कहा- घबराइए मत चुनाव बाद कांग्रेस का इटालियन रंग उतर जाएगा

गाजीपुर की जनता को संबोधित करते हुए आगे पीएम मोदी ने कहा कि हमारे कार्यकाल में गरीबों को अपना पक्का मकान मिल रहा है. बैंक में लोगों के खाते खोल गए हैं. बैंक से बिना गारंटी के मुद्रा लोन मिल रहा है. डाकघर बैंक सेवा दे रहे हैं. किसानों के खाते में खाद और बीज के लिए पैसे आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं गरीब और पिछड़ी जाति में पैदा जरूर हुआ, लेकिन पिछड़ेपन को दूर करने और गरीबी को हटाने के लिए दिन रात जी जान से मेहनत कर रहा हूं.

Share Now

\