लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में पार्टी की जीत के लिए पीएम मोदी (PM Modi) रैली पर रैली कर रहे है. ताकि पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत मिल सके और वे एक बार फिर से प्रधानमंत्री बन सके. पार्टी के जीत के लिए ही वे रविवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक रैली को संबोधित करने के बाद मुरादाबाद पहुंचे. जहां पर उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) अगर अब तीसरी गलती किया तो उसके लेने के देने पड़ जाएंगे. पीएम मोदी ने पाकिस्तान के बारे में यह भी कहा कि हालांकि अब उधर वालों को भी समझ आ गया है कि अगर तीसरी गलती की तो लेने के देने पड़ जाएंगे.
पीएम मोदी अपने संबोधन में पाकिस्तान के बारे में कहा कि पाकिस्तान के हरकतों को देखते हुए ही आज पूरा विश्व हिन्दुस्तान के साथ खड़ा है. लेकिन पाकिस्तान का साथ उसके अपने ने ही छोड़ दिया है. हर कोई पाकिस्तान के हरकतों को लेकर उसकी निंदा कर रहा है. यह भी पढ़े: ओडिशा में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- ये चुनाव तय करेगा कि हिंदुस्तान के हीरो मजबूत होंगे या पाकिस्तान के पक्षकार
पीएम मोदी ने तीन तलाक का भी उठाया मुद्दा
प्रधानमंत्री मुरादाबाद में रैली के दौरान तीन तलाक का मुद्दा भी उठाया. पीएम मोदी ने कहा कि 'हमारी मुस्लिम बहनें तीन तलाक जैसे अत्याचार को सहने के लिए मजबूर हैं. मैं उन्हें फिर से विश्वास दिलाता हूं कि देश में 23 मई के बाद एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है. जिसके बाद तीन तलाक पर बना कठोर कानून संसद में फिर से लाया जाएगा.
सपा-बसपा गठबंधन पर पीएम मोदी ने बोला हमला
पीएम मोदी रैली के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सपा-बसपा गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि असल में संकट अस्तित्व का था इसलिए पहले की सारी गालियां पीछे छूट गईं और नारा बनाया 'मेरा भी माफ-तुम्हारा भी माफ वरना हो जाएंगे दोनों साफ. लेकिन ये कुछ भी कर ले जनता को समझ आ गया है और इन्हें माफ नहीं करेंगी. इस बार भी देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से वोट देकर पूर्ण बहुमत वाली सरकार देगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के लोकसभा की कुल 80 सीट है. जिन सीटों पर सात चरण में वोट डाले जाएंगे. 11 अप्रैल पहले चरण के लिए वोट डाले जाने के बाद दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का 23 अप्रैल, चौथे चरण का 29 अप्रैल, पांचवे चरण का 6 मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. जिन वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी. आपको बता दें कि 2014 में मोदी लहर में बीजेपी को उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में 73 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.