पीएम नरेंद्र मोदी को राफेल पर बोलना चाहिए: एचडी देवेगौड़ा

जनता दल के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में राफेल मामले पर बोलना चाहिए क्योंकि आरोप सीधे उनके खिलाफ लगाए जा रहे हैं.

अध्यक्ष एचडी देवे गौड़ा और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-twitter)

बेंगलुरु: जनता दल (सेलकुलर) के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा (H. D. Deve Gowda) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को संसद में राफेल मामले पर बोलना चाहिए क्योंकि आरोप सीधे उनके खिलाफ लगाए जा रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के शुक्रवार को लोकसभा में दी गई भाषणा की सराहना की लेकिन कहा कि यह पर्याप्त नहीं है. देवे गौड़ा ने यहां पत्रकारों से कहा, "प्रधानमंत्री सदन में क्यों नहीं आते और बोलते हैं? रक्षा मंत्री ने अच्छी दलीलें दी, लेकिन वह अलग मामला है."

उन्होंने कहा, "आरोप प्रधानमंत्री के खिलाफ हैं. जब कोई आरोप होता है, चाहे वह प्रधानमंत्री के खिलाफ हो या किसी अन्य नेता के, उन्हें सदन में आना चाहिए." जद (एस) के प्रमुख ने कहा कि मोदी ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध कर लोगों को उनपर शक करने का कारण दिया है. देवे गौड़ा ने कहा, "सवाल यह नहीं है कि वह (मोदी) सही हैं या कोई और सही है. लेकिन समस्या सिर्फ यह है कि प्रधानमंत्री सवालों का जवाब देने के लिए क्यों नहीं आ रहे हैं."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर BJP अध्यक्ष अमित शाह का बयान, कहा- पूर्वोत्तर में बरकरार है मोदी लहर, 25 में से 21 सीटों पर दर्ज करेंगे जीत

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री साक्षात्कार दे रहे हैं और वह 200 रैलियां संबोधित करने वाले हैं, लेकिन अधिक महत्वपूर्ण यह है कि उन्हें संसद में भी बोलना चाहिए था. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री को मेरी सलाह है कि जब ऐसे आरोप लगते हैं तो उन्हें सदन में आना चाहिए और उसका सामना करना चाहिए." गौरतलब है कि कांग्रेस (Congress) करोड़ों डॉलर के राफेल जंगी विमान सौदे को लेकर मोदी को निशाने पर ले रही है.

Share Now

\