Durga Ashtami 2020 Wishes: देशभर में नवरात्री (Navratri) और दुर्गापूजा (Durga Puja) की धूम मची है. कोरोना महामारी के कारण लोग अपने घरों में रह कर देवी दुर्गा की पूजा अर्चना कर रहे हैं, इस साल सार्वजनिक तौर दुर्गा पंडालों और गरबा का आयोजन नही किया गया है. लेकिन घर-घर में कलश और अखंड ज्योति जलाकर लोग मां जगतम्बा की साधना कर रहे हैं.इसी क्रम में आज नवरात्री का आठवां दिन है और लोग अष्टमी माना रहे हैं.
इस शुभ दिन पर देवी दुर्गा माँ महागौरी के आठवें अवतार शैलपुत्री के साथ साथ, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री पूजा की जाती है. इस साल दुर्गा अष्टमी (Maha Ashtami), महानवमी (Maha Navami) और दशहरा (Dussehra) की तिथियों को लेकर लोगों में असमंजस है. ग्रहों-नक्षत्रों की विशेष परिस्थितियों के कारण ये तिथियां 24 घंटे से कम या ज्यादा की भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Maha Ashtami And Maha Navami 2019 Tithi: दुर्गा अष्टमी और महानवमी कब है? जानें तिथि और हवन का शुभ मुहूर्त
अष्टमी के दिन हवन और उसके कन्यापूजन किया जाता है. देवी दुर्गा को भोग चढ़ाया जाता है और उनका श्रृंगार किया जाता है. अष्टमी के इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovid) सहित कई दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
देखें Tweets:-
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, 'सभी को महाअष्टमी के विशेष अवसर पर बधाई. मैं प्रार्थना करता हूं कि मां दुर्गा हम सभी को सुख, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के साथ आशीर्वाद देती रहें.'
नवरात्रि में आज के दिन दुर्गाष्टमी की अधिष्ठात्री देवी महागौरी की विधि-विधान से पूजा होती है। मेरी कामना है कि माता महागौरी के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन तेज और ओज से परिपूर्ण हो। pic.twitter.com/vuIIjMYI2h
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने ट्वीट के जरिए दी दुर्गा अष्टमी की बधाई, कहा- दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं. दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस अवसर पर हम सब को नारियों के सशक्तीकरण का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए. मेरी कामना है कि माँ दुर्गा के आशीर्वाद से हम सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे.
दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर हम सब को नारियों के सशक्तीकरण का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए। मेरी कामना है कि माँ दुर्गा के आशीर्वाद से हम सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 24, 2020
कांग्रेस (Congress) पार्टी ने भी देश की जनता को दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर ट्वीट का जरिए बधाई दी. कहा, 'समस्त देशवासियों को सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ दुर्गाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.'
समस्त देशवासियों को सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ दुर्गाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/xAu7OUsXCE
— Congress (@INCIndia) October 24, 2020
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर कहा, 'समस्त देशवासियों को महाअष्टमी पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.'
समस्त देशवासियों को महाअष्टमी पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/4TLmpbfwm6
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 24, 2020
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दुर्गा अष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि, 'सभी को श्री दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.'
सभी को श्री दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/bhxRogRp7Z
— Amit Shah (@AmitShah) October 24, 2020
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने दुर्गा अष्टमी की बधाई देते हुए कहा, 'सभी को श्री दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.'
सभी को श्री दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/jQYcYRUS3B
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) October 24, 2020
कई अन्य नेताओं ने भी इसी तरह ट्वीट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए देशवासियों को दुर्गा अष्टमी की बधाई दी. नवरात्रि के पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी माना जाता है.