बिहार: आज एनडीए की 'संकल्प रैली' में पहली बार पीएम मोदी और नीतीश कुमार करेंगे चुनावी मंच साझा
पीएम मोदी और नीतीश कुमार (Photo Credit- PTI)

पटना:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) की 'संकल्प रैली' के संबोधित करेंगे. इस मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के प्रमुख रामविलास पासवान भी होंगे. बिहार में यह पहला मौका होगा जब मोदी और नीतीश किसी चुनावी रैली को एक साथ संबोधित करेंगे.

मोदी आज पूर्वाह्न करीब 11.45 बजे पटना के जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचेंगे और उसके बाद सीधे राजग की रैली को संबोधित करने गांधी मैदान जाएंगे. यहां वह करीब डेढ़ बजे तक रहेंगे. प्रधानमंत्री के पटना आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. राज्य के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि गांधी मैदान के साथ ही पूरे पटना में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार: NDA के बाद महागठबंधन में भी सीटों को लेकर घमासान, जीतन राम मांझी बोले- हमें कुशवाहा की पार्टी से ज्यादा सीटें चाहिए

उन्होंने कहा कि सुरक्षा में करीब 12 हजार पुलिस जवानों को लगाया जा रहा है और 15 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को जांच के बाद ही मैदान में प्रवेश दिया जा रहा है.

इस रैली को लेकर पटना की सड़कों और चौराहों को पोस्टरों व बैनरों से पाट दिया गया है. बिहार में राजग के तीनों घटक दल जनता दल (यूनाइटेड), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) और लोजपा ने इस रैली को लेकर विशेष तैयारी की है. राजग नेताओं का दावा है कि इस रैली में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ जुटेगी.