सोनिया गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-सरकार की जिम्मेदारी है कि वे मुश्किल दौर में देशवासियों का सहारा बनें न कि मुसीबत का फायदा उठाकर मुनाफाखोरी करे

देश में एक तरफ कोरोना वायरस महामारी ने कहर बरपाया हुआ है तो दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा रखी है.अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा लगातार हो रहा है. तेल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष शुरू से ही केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है.

सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी ने कहर बरपाया हुआ है तो दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के बढ़ते दामों ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा रखी है.अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा लगातार हो रहा है. तेल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष शुरू से ही केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस (Congress) के तमाम नेता केंद्र सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सोनिया ने कहा कि पिछले तीन महीने में 22 बार केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल के दौर में सरकार की जिम्मेदारी है कि वह देशवासियों का सहारा बने न की मुसीबत का फायदा उठाए और मुनाफाखोरी करे.

सोनिया गांधी ने कहा कि  साल 2014 के बाद मोदी सरकार ने जनता को कच्चे तेल की गिरती कीमतों का फायदा देने की जगह पेट्रोल/डीजल पर 12 बार एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाकर 18 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली की है.उन्होंने आगे कहा कि सरकार की जिम्मेदारी ये है कि वो मुश्किल समय में देशवासियों का सहारा बने न कि उनकी मुसीबत का फायदा उठाकर मुनाफाखोरी करे. यह भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रियंका गांधी का सरकार पर बड़ा हमला, कहा-संकट की इस घड़ी में बीजेपी को पब्लिक की जेब काटने में ज्यादा रूचि

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि राहुल गांधी ने आज सुबह  तेल की बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र सरकार पर फिर से निशाना साधते हुए आम लोगों से इसके खिलाफ अभियान में शामिल होने का आग्रह किया. राहुल गांधी ने इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर शेयर किया है.

Share Now

\