कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और भ्रष्टाचार को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए बोला यह सब ''साहेब का कमाल'' है. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि ''साहेब का कमाल देखो, राफेल का घोटाला देखो ,रुपए की टेढ़ी चाल देखो, तेल में उछाल देखो.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credit-ANI Twitter)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब ''साहेब का कमाल'' है. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि "साहेब का कमाल देखो, राफेल का घोटाला देखो ,रुपए की टेढ़ी चाल देखो, तेल में उछाल देखो. उन्होंने देश कि आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करते हुए कहा की वहां पेट्रोल का दाम 90.75 रुपये और डीजल 79.23 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है’’. जिससे आम नागरिक को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

कांग्रेस ने इस महीने 10 सितम्बर को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के वजह से भारत बंद का आवाहन किया था जिसमें उन्हें कई राष्टीय पार्टियों का भी साथ मिला था .कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 2019 में हम बीजेपी को परास्त कर देगें. कांग्रेस अध्यक्ष  ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार वर्षों में बीजेपी ने भारत के लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है. '

भारत बंद' के तहत रामलीला मैदान के निकट आयोजित विरोध प्रदर्शन में गांधी ने कहा, '2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले महिलाओं की सुरक्षा, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था. जनता ने भरोसा कर उनकी सरकार बनवाई. अब लोगों को साफ अहसास हो गया है कि उन्होंने साढ़े चार साल में क्या किया.

अमेठी के सांसद ने कहा था कि राफेल के सवाल पर प्रधानमंत्री खामोश हैं. एक मित्र उद्योगपति को 45 हजार करोड़ दे दिए. ये देश की आम जनता का पैसा है. नोटबंदी के नाम पर अपने मित्रों का काला धन सफेद करवाया. मझोले और छोटे उद्योगों को बर्बाद कर दिया.

Share Now

\