पटना, 22 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के आगाज से लेकर अब नतीजों के बाद भी सूबे की नीतीश सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. महंगाई, बेरोजगारी सहित तमाम मुद्दे लगातार चर्चा में चुनाव के दौरान बने रहें. इसी बीच अब विपक्ष राज्य में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आक्रामक हो गई है. कांग्रेस (Congress) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों को लेकर राज्य की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव पूरा होते ही कीमतें ऑयल कंपनियों के नियंत्रण में हैं.
कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार में चुनाव के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सरकार का नियंत्रण था. बिहार चुनाव पूरा होते ही कीमतें नियंत्रणमुक्त होकर ऑयल कंपनियों के नियंत्रण में हो चुकी हैं. बीजेपी की बहानेबाज सरकार का बहाना है. बीजेपी की प्रिय महंगाई आम जनता की कमर तोड़ रही है. यह भी पढ़ें-Bihar: शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के इस्तीफे पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, मुख्यमंत्री को बताया गुनहगार
बिहार में चुनाव के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सरकार का नियंत्रण था; बिहार चुनाव पूरा होते ही कीमतें नियंत्रणमुक्त होकर ऑयल कंपनियों के नियंत्रण में हो चुकी हैं। बीजेपी की बहानेबाज सरकार का बहाना है।
बीजेपी की प्रिय महंगाई आम जनता की कमर तोड़ रही है।https://t.co/zRzmE4VZub
— Congress (@INCIndia) November 22, 2020
गौर हो कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी की चिंता बढ़ा रखी है. कोलकाता में 83.03 रुपये, मुंबई में 88.16 रुपये पेट्रोल की कीमत है. दरअसल 20 नवंबर से तेल के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल 81.46 रुपये और डीजल 71 रुपये के पार मिल रहा है.