जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) को लेकर एक ट्वीट किया. महबूबा ने लिखा कि सुषमा जी ने हर घटना पर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया देकर हमेशा ही अपने मंत्रालय के माध्यम से मानवता को बढ़ावा दिया. उनकी कमी हमेशा ही महसूस होगी.
बता दें कि सुषमा स्वराज ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था और उन्होंने पहले ही स्वास्थ्य कारणों की वजह से विदेश मंत्रालय को भी छोड़ने का फैसला किया था. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद इस बार मोदी सरकार 2 में सुषमा स्वराज की जगह एस. जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया है. एस.जयशंकर पहले विदेश सचिव थे.
यह भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती ने देश की पहली महिला वित्तमंत्री बनने पर सीतारमण को बधाई दी
Sushma ji gave a human touch to her ministry with her prompt responses & kindness. She will be missed. https://t.co/lE22zdob6u
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 1, 2019
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के समय महबूबा मुफ्ती पीएम नरेंद्र मोदी समेत पूरी बीजेपी पर हमलावर रही. धारा 370, 35-A के लिए महबूबा ने केंद्र सरकार को कड़े लहजे में चेतावनी दी थी. लेकिन बाद में मुफ्ती ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी को जीत के लिए बधाई भी दी थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ऐतिहासिक जनादेश के लिए नरेंद्र मोदी जी को शुभकामनाएं. आज का दिन निश्चित रूप से बीजेपी और उसके सहयोगियों का है.' महबूबा ने इसी ट्वीट में कांग्रेस को कहा था कि अब समय एक अमित शाह लाने का है.'