वंदे मातरम गाने वाले राष्ट विरोधी: प्रकाश अंबेडकर

अंबेडकर ने कहा कि जब देश में राष्ट्रगान (जन-गण-मन) है तो फिर वंदे मातरम की आवश्कता क्या है. उन्होंने कहा कि 'जब आधिकारिक राष्‍ट्रगान मौजूद है तो किसी दूसरी चीज की क्‍या जरूरत.'

(Photo Credits: PTI)

मुंबई: भारिप बहुजन महासंघ के प्रमुख और डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने वंदे मातरम को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रकाश अंबेडकर ने कहा है कि वंदे मातरम गाने वाले लोग राष्ट्र विरोधी से कम नहीं हैं. अंबेडकर ने कहा कि जब देश में राष्ट्रगान (जन-गण-मन) है तो फिर वंदे मातरम की आवश्कता क्या है. उन्होंने कहा कि 'जब आधिकारिक राष्‍ट्रगान मौजूद है तो किसी दूसरी चीज की क्‍या जरूरत.' भारिप बहुजन महासंघ के प्रमुख ने ये बयान महाराष्ट्र के परभनी में मीडियो को संबोधित करेत हुए दिया.

बता दें कि प्रकाश अंबेडकर ने असदुद्दीन ओवैसी की एमआईएम के साथ गठबंधन किया है. ओवैसी की पार्टी ने भी वंदे मातरम का विरोध किया है. ओवैसी ने सार्वजनिक तौर पर इसका विरोध भी किया है.

यह भी पढ़े: देवेंद्र फडणवीस को शिवसेना से गठबंधन की उम्मीद, कहा- हिंदुत्व के लिए दोनों का साथ आना जरुरी

वैसे प्रकाश अंबेडकर के बयान को उस विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें अक्सर ये बात सामने आती रहती है कि देश के अल्पसंख्यक समुदाय को वंदे मातरम नहीं गाते है. कई लोग वंदे मातरम न गाने वालों को देशविरोधी भी कहते हैं.

Share Now

\