Sam Pitroda: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा एक बार फिर अपने बयानों को लेकर घिरते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक मीडिया हाउस से बात करते हुए उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को नस्ल को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि हम दुनिया में लोकतंत्र का एक शानदार उदाहरण हैं. हम भारत जैसे विविधतापूर्ण देश को एक साथ रह सकते हैं, जहां पूर्वोत्तर के लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग शायद श्वेत और दक्षिण में लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं. अब उनके इस बयान बीजेपी एक बार फिर से कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.
असम के सीएम हिमंता विश्व शर्मा ने हिमंता का पलटवार करते हुए कहा कि मैं नॉर्थ-ईस्ट से हूं और मैं भारतीय लगता हूं. हम भारतीय अलग-अलग दिखते हैं, लेकिन एक हैं.
ये भी पढ़ें: Inheritance Tax: सैम पित्रोदा के ‘विरासत टैक्स’ वाले बयान पर भड़के युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो
मैं नॉर्थ-ईस्ट से हूं और मैं भारतीय लगता हूं: सीएम हिमंता विश्व शर्मा
Sam bhai, I am from the North East and I look like an Indian. We are a diverse country - we may look different but we are all one.
Hamare desh ke bare mein thoda to samajh lo! https://t.co/eXairi0n1n
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) May 8, 2024
वहीं, कंगना रनौत ने कहा कि पित्रोदा का बयान नस्लवादी और विभाजनकारी है. ये भारत के लोगों को चीनी और अफ्रीकी कह रहे हैं. पित्रोदा के इस बयान पर कांग्रेस को शर्म करनी चाहिए. इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी पित्रोदा के बयान पित्रोदा के बयान को नस्लभेदी करार दिया है.
पित्रोदा का बयान नस्लवादी और विभाजनकारी: कंगना रनौत
Sam Pitroda is Rahul Gandhi’s mentor. Listen to his racist & divisive jibes for Indians.
Their whole ideology is about divide & rule. It's sickening to call fellow Indians Chinese and African.
Shame on Congress! pic.twitter.com/WDSYAuFbht
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) May 8, 2024
अब नस्लवादी टिप्पणी कर रहे हैं पित्रोदा: शहजाद पूनावाला
BJP leader Shehzad Poonawalla reacts to Congress leader Sam Pitroda's statements, says, "Uncle Sam is now making racist remarks" pic.twitter.com/gW8yvfgVSc
— IANS (@ians_india) May 8, 2024
बता दें, सैम पित्रोदा ने कुछ ही दिन पहले विरासत टैक्स को लेकर बयान दिया था. उन्होंने भारत में विरासत कर कानून की वकालत की थी. धन के पुनर्वितरण की दिशा में नीति की आवश्यकता पर जोर देते हुए, पित्रोदा ने अमेरिका का हवाला दिया था. जिसके बाद वह सत्ता पक्ष पर निशाने पर आ गए थे.