लोकसभा चुनाव 2019: मिर्जापुर के विंध्यवासिनी मंदिर में हुई प्रियंका गांधी की किरकिरी, लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को अपनी तीन दिवसीय गंगा यात्रा के दौरान मिर्जापुर के विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा करने पहुंची. इस दौरान मंदिर के बाहर खड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. इस वाकिये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लखनऊ: कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) मंगलवार को अपनी तीन दिवसीय गंगा यात्रा के दौरान मिर्जापुर के विंध्यवासिनी मंदिर (Vindhyavasini Devi) में पूजा करने पहुंची. इस दौरान मंदिर के बाहर खड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. इस वाकिये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में साफ़ सुना जा सकता है कि विंध्यवासिनी मंदिर के बाहर खड़े लोग ‘हर हर मोदी’ के नारे लगा रहे है. बताया जा रहा है कि जिस दौरान मंदिर के बाहर लोग पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगा रहे थे, उस वक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंदिर के अंदर मौजूद नहीं थी.
इससे पहले प्रियंका गांधी ने मंगलवार को अपनी चुनावी गंगा-यात्रा के दूसरे दिन भदोही में सीता मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार के दो साल पूरे होने पर किए जा रहे सरकारी दावों पर तंज कसा. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा, "मोदी सरकार विपक्ष से पूछती है कि उन्होंने 70 साल में क्या किया? इस तर्क का अब कोई औचित्य नहीं है. अब उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने सत्ता में रहते हुए अपने पांच साल में क्या किया है." प्रियंका आज मशहूर कंतित मजार शरीफ भी पहुंचीं और वहां चादर चढ़ाई.
गौरतलब हो कि सोमवार को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी की थी. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे. तभी लोगों ने ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस दौरान कुछ लोगों ने पोस्टर उठा लिए जिनमें गांधी से कार्यक्रम स्थल छोड़ने को कहा गया था. शोर बढ़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया.