अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर बौखलाए पाकिस्तान को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेतावनी, बोले- अब सिर्फ PoK पर होगी बात
अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर बौखलाए पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद फैलाना बंद कर दे. जब तक आतंक का खात्मा नहीं होता है तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कोई बात नहीं होगी. अब दोनों देशों के बीच बातचीत सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर होगी.
पंचकूला: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) सदमे में है और उसकी बौखलाहट दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. पाकिस्तान की इस बौखलाहट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister) ने चेतावनी दी है. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद (Terrorism) फैलाना बंद कर दे. जब तक आतंक का खात्मा नहीं होता है तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कोई बात नहीं होगी. अब दोनों देशों के बीच बातचीत सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) (Pakistan Occupied Kashmir-PoK) को लेकर होगी.
रविवार को हरियाणा (Haryana) के पंचकूला (Panchkula) स्थित कालका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान दुनियाभर से मदद की अपील कर रहा है, लेकिन हर जगह से उसे निराशा ही हाथ लग रही है. आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान को अब तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हिदायत दी है कि वो भारत के साथ बैठकर बात करे.
PoK पर ही होगी पाकिस्तान से बातचीत-
इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को डर लग रहा है कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाए जाने के बाद भारत अब पीओके में बालाकोट से भी बड़ी कार्रवाई कर सकता है. कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत बालाकोट एयर स्ट्राइक से बड़े हमले की तैयारी में है. इसका मतलब यह है कि पाकिस्तान मानता है कि भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक किया था. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी में फिर से बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवाएं
पाक को बालाकोट एयर स्ट्राइक से बड़ी कार्रवाई का डर-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमसे बार-बार पूछते हैं कि हमारे चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को लागू किया जा रहा है या नहीं? प्राण जाए पर वचन न जाए, यही हमारा संकल्प है. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: हिरासत में उमर अब्दुल्ला जिम जाकर और हॉलीवुड की फिल्में देखकर बिता रहे वक्त तो महबूबा मुफ्ती पढ़ रहीं किताबें
प्राण जाए पर वचन न जाए है हमारा संकल्प-
राजनाथ सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए खत्म किया गया है. इस राज्य को देश के साथ जोड़ने और इसके विकास के लिए ही प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 370 और 35ए को खत्म करने का ऐतिहासिक फैसला लिया. ऐसे में पाकिस्तान दुनिया भर का दरवाजा खटखटा रहा है और यह बता रहा है कि भारत ने गलत किया है. अब पाकिस्तान से तभी बातचीत संभव है जब वो आतंकवाद का समर्थन करना बंद कर दे. अगर भारत-पाकिस्तान के बीच बात होती भी है तो सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर पर ही होगी.