Palghar: एकनाथ शिंदे के खिलाफ काला जादू करने के आरोप में दो तांत्रिक गिरफ्तार
शिवसेना के दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे के खिलाफ काला जादू करने के आरोप में महाराष्ट्र पुलिस ने दो तांत्रिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन दोनों तांत्रिकों के पास से शिवसेना नेता की फोटो और कुछ पूजा सामग्री प्राप्त हुई है.
मुंबई, 18 दिसंबर: शिवसेना (Shiv Sena) के दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के खिलाफ काला जादू (Black Magic) करने के आरोप में महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने दो तांत्रिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन दोनों तांत्रिकों के पास से शिवसेना नेता की फोटो और कुछ पूजा की सामग्री प्राप्त हुई है. लोकल क्राइम ब्रांच के अधिकारी संदीप सूर्यवंशी (Sandeep Suryavanshi) के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी की विक्रमगढ़ (Vikramgad) तालुका के कन्हे तलावली इलाके में एक झोपड़ी में शिंदे के खिलाफ अघोरी क्रिया की जा रही है.
इस सूचना के पश्चात् पुलिस ने पालघर के डीवाएसपी विकास नाईक के नेतृत्व में बोईसर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस को घटनास्थल पर दो तांत्रिक शिंदे की फोटो के साथ अघोरी क्रिया करते हुए मिले. दोनों तांत्रिकों का नाम क्रमशः कृष्ण बल्लू कुर्कुते (Krishna Ballu Kurkute) और संतोष मगरू वर्डी (Santosh Magaru Verdi) बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का पलटवार, कहा-सभी को करना चाहिए उनका सम्मान
पुलिस ने दोनों आरोपियों के उपर 420, 34 के तहत धोखाधड़ी, अमानवीय और अपमान जनक उपचार की धारा 2 (1) (बी), (2) (3) और 3 के खिलाफ जादू टोना अधिनियम, 2013 के तहत मामला दर्ज किया गया है.