पालघर उपचुनाव परिणाम 2018: बीजेपी ने मारी बाजी, शिवसेना ने उठाया EVM पर सवाल
शिवसेना की ओर से बीजेपी के दिवंगत सांसद चिंतामन वंगा के बेटे श्रीनिवास वंगा को टिकट दिया गया था. शिवसेना के इस कदम से बीजेपी काफी नाराज हुई थी और दोनों पार्टियों के बडे नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे पर जमकर हमला बोला था
मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी के उम्मीदवार राजेंद्र गावित ने शिवसेना के श्रीनिवास वंगा को करीब 30 हजार वोटों से हराया. राजेंद्र गावित को बहुजन विकास आघाडी के बलिराम जाधव ने कड़ी टक्कर दी. वहीं, कांग्रेस के दामोदर शिंगादा को लोगों ने पसंद नहीं किया. बता दें कि बीजेपी सांसद चिंतामन वंगा के निधन के बाद पालघर की सीट खाली हुई थी. वहां 28 मई को वोटिंग हुई थी. हार के बाद शिवसेना ने EVM पर सवाल खड़े उठाया.
शिवसेना की ओर से बीजेपी के दिवंगत सांसद चिंतामन वंगा के बेटे श्रीनिवास वंगा को टिकट दिया गया था. शिवसेना के इस कदम से बीजेपी काफी नाराज हुई थी और दोनों पार्टियों के बडे नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे पर जमकर हमला बोला था. बीजेपी ने शिवसेना पर विश्वासघात का आरोप लगाया था. बीजेपी ने कांग्रेस से पाला बदलकर आए राजेंद्र गावित को टिकट दिया था.
यह चुनाव शिवसेना और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया था. दिवंगत बीजेपी सांसद के बेटे के शिवसेना में शामिल होने से बीजेपी की प्रतिष्ठा को भी धक्का लगा. बीजेपी की ओर से यहां ताबड़तोड़ प्रचार किया गया था. पार्टी की राज्य इकाई ने पालघर में प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी समेत कई दिग्गजों को मैदान में उतारा था. वहीं, शिवसेना की ओर से उद्धव ठाकरे ने कमान संभाली थी.
पालघर में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. वहां, 53.22 फीसद वोटिंग हुई थी.