नई दिल्ली: राजस्थान के बाड़मेर में पीएम मोदी (PM Modi) ने पाकिस्तान पर तंज कसा था. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा था कि पहले आए दिन पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से कहा जाता था, 'हमारे पास न्यूक्लियर बटन (Nuke Button) है...हमारे पास न्यूक्लियर बटन है. इस पर पीएम ने कहा कि उनके पास न्यूक्लियर बटन हैं तो फिर हमारे पास क्या है भाई? क्या हमने इसे दिवाली के लिए रखा है? पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, 'भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया.
वही अब पीएम मोदी (PM Modi) के इस बयान पर जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) राग अलापा. महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने ट्वीट किया, 'अगर भारत के पास न्यूक्लियर बम दिवाली के नहीं है तो पाकिस्तान ने क्या इसे ईद के लिए रखा है? पीएम मोदी को इस तरह की निम्नस्तर की राजनीति से दूर रहना चाहिए.' यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: पत्थरबाजों की हिमायत करनेवाली महबूबा मुफ्ती के काफिले पर पत्थरों से हमला, बाल-बाल बची
If India hasn’t kept nuclear bomb for Diwali, it’s obvious Pakistan’s not kept theirs for Eid either. Don’t know why PM Modi must stoop so low & reduce political discourse to this.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 22, 2019
प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) के इस बयान पर कांग्रेस (Congress) ने भी उनपर हमला बोला है. पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने कहा कि परमाणु शक्ति होने पर पूरे देश को गर्व है, लेकिन इस पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का बड़बोलापन राष्ट्रहित में नहीं है. शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री (Prime Minister) के चुनावी भाषणों में उनके गैर जिम्मेदाराना बयानों और दावों से उनके गिरते जन-समर्थन से उनकी व्याकुलता जाहिर होती है.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi in Barmer, Rajasthan: India has stopped the policy of getting scared of Pakistan's threats. Every other day they used to say "We've nuclear button, we've nuclear button".....What do we have then? Have we kept it for Diwali? pic.twitter.com/cgSLoO8nma
— ANI (@ANI) April 21, 2019
बता दें कि महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) इससे पहले भी कई बार अलग-अलग मामलों को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) के पक्ष में बोलती रही हैं.