विंग कमांडर अभिनंदन को सौंपने से पाक ने चली चाल, रिकॉर्ड करवाया स्टेटमेंट

पायलट अभिनंदन (Abhinandan) वर्तमान को शुक्रवार को वाघा बॉर्डर पर भारत (India) को सौंपे जाने में देरी इसलिए हुई क्योंकि उनसे पाकिस्तानी अधिकारियों ने कैमरे पर बयान दर्ज करने को कहा. इसके बाद ही उन्हें सीमा पार करके स्वदेश जाने दिया गया.

अभिनंदन वर्धमान (Photo Credits: IANS)

पायलट अभिनंदन (Abhinandan) वर्तमान को शुक्रवार को वाघा बॉर्डर पर भारत (India) को सौंपे जाने में देरी इसलिए हुई क्योंकि उनसे पाकिस्तानी अधिकारियों ने कैमरे पर बयान दर्ज करने को कहा. इसके बाद ही उन्हें सीमा पार करके स्वदेश जाने दिया गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. हालांकि यह साफ नहीं है कि उन्हें दबाव में कैमरे के सामने बयान देने को कहा गया या नहीं. इस वीडियो में कई कट हैं जो संकेत देते हैं कि इसे परोक्ष रूप से पाकिस्तानी रुख के अनुरूप करने के लिए इसमें बहुत काट-छांट की गई.

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का कहना है कि अभिनंदन ने पाकिस्तान का एफ-16 फाइटर जेट मार गिराया लेकिन उनकी रिहाई से पहले रिकॉर्ड वीडियो संदेश में इसका कोई उल्लेख नहीं है. पाकिस्तान सरकार ने स्थानीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे पायलट का वीडियो संदेश स्थानीय मीडिया को जारी किया. इस वीडियो में अभिनंदन ने बताया कि उसे कैसे पकड़ा गया. एक सूत्र ने कहा, ‘उनका वीडियो संदेश रिकॉर्ड करने से उसे भारत को सौंपने में देरी हुई.’

वीडियो संदेश में, अभिनंदन ने कहा कि वह ‘लक्ष्य खोजने के लिए’ पाकिस्तानी हवाईक्षेत्र में घुसे लेकिन उनके विमान को मार गिराया गया. उन्होंने कहा, ‘जब मैं लक्ष्य की खोज में था तो आपकी (पाकिस्तानी) वायुसेना ने मेरा विमान मार गिराया. मुझे विमान से कूदना पड़ा क्योंकि विमान को बहुत नुकसान हुआ था. जैसे ही मैं बाहर कूदा और जब मेरा पैराशूट खुला, मैं नीचे आकर गिरा, मेरा पास एक पिस्तौल थी.’

अभिनंदन ने कहा, ‘वहां कई लोग थे. मेरे पास बचने का एक ही रास्ता था, मैंने अपनी पिस्तौल नीचे गिराकर भागने का प्रयास किया.’ उन्होंने कहा, ‘लोगों ने मेरा पीछा किया, वे बहुत उत्तेजित थे. तभी वहां, पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारी आ गये और मुझे बचा लिया. पाकिस्तानी सेना के कैप्टन ने मुझे लोगों से बचाया और मुझे कोई चोट नहीं आने दी. वे मुझे अपनी यूनिट में ले गये जहां मुझे प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर मुझे आगे की मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया तथा मेरा और उपचार हुआ.’

यह भी पढ़ें: वतन वापसी के बाद विंग कमांडर अभिनंदन ने PAK आर्मी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- पीटा तो नहीं लेकिन मानसिक रूप से प्रताड़ना झेलनी पड़ी

वीडियो के अनुसार विंग कमांडर ने भारतीय मीडिया की आलोचना करते हुए कहा, ‘सैन्यकर्मियों ने मुझे भीड़ से बचाया. पाकिस्तानी सेना बहुत पेशेवर है और मैं इससे बहुत प्रभावित हूं.’ भारत का पक्ष है कि अभिनंदन का विमान उस समय गिर गया जब भारतीय वायुसेना के विमानों ने 27 फरवरी को जम्मू कश्मीर में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तान वायुसेना के प्रयासों को नाकाम किया था.

इससे एक दिन पहले भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंक रोधी अभियान चलाया था. अभिनंदन विमान से तो बाहर निकल गए थे लेकिन वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जाकर गिरे जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया. पाकिस्तानी मीडिया की खबर है कि वाघा इमिग्रेशन पर अभिनंदन के कागजात की जांच हो रही थी इसलिए उन्हें तुरंत भारतीय अधिकारियों को नहीं सौंपा गया.

Share Now

संबंधित खबरें

Anil Agarwal’s Net Worth: वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल का बड़ा फैसला, बेटे की याद में दान करेंगे 75 फीसदी संपत्ति, जानें उनकी नेटवर्थर्थ

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

\