हिमाचल प्रदेश में 33 हजार मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना

भाजपा ने मंडी, शिमला, हमीरपुर तथा कांगडा में भारी अंतर से जीत दर्ज की है। चुनाव अधिकारी ने बताया कम से कम 33,008 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना। इस लिहाज से राज्य में कुल पड़े 38,01, 793 मतों का 0.87 प्रतिशत नोटा के हिस्से में गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

शिमला. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चारों सीटें यूं तो भाजपा की झोली में गईं हैं लेकिन दिलचस्प तथ्य है कि 33 हजार से अधिक मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना है। भाजपा ने मंडी, शिमला, हमीरपुर तथा कांगडा में भारी अंतर से जीत दर्ज की है। चुनाव अधिकारी ने बताया कम से कम 33,008 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना। इस लिहाज से राज्य में कुल पड़े 38,01, 793 मतों का 0.87 प्रतिशत नोटा के हिस्से में गया है।

उन्होंने बताया कि कांगड़ा में 11,327 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया, वहीं शिमला में 8,357 मतदाताओं, हमीरपुर में 8,026 मतदाताओं तथा मंडी में 5,298 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा चार लोकसभा सीटों में 8,208 मतों को खारिज किया गया।

Share Now

\