राहुल गांधी को गले लगाया तो पत्नी से हो सकता है तलाक, बीजेपी सांसद के विवादित बोल
BJP MP निशिकांत दुबे (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बात कहने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर उन्हें गले लगा लिया था. इसके बाद ही इस मुद्दे पर दोनों पक्ष एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा कि अब जब वह भाजपा के सांसदों के पास से गुजरते हैं, तो वह उनसे डर जाते हैं कि कहीं वह उन्हें गले न लगा लें. कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर अब BJP की ओर से सांसद निशिकांत दुबे ने जवाब दिया है. उन्होंने स्वीकार किया है कि हां भाजपा सांसदों को राहुल के गले लगाने से डर लगता है. निशिकांत दुबे ने मीडिया से बातचीत में कहा, भाजपा में सारे सांसद शादी शुदा हैं. जब वह घर में जाएंगे, तो उनकी बीवी उनसे क्या कहेगी. बीवी या तो तलाक दे देगी या कहेगी कि तुम्हारे लक्षण दूसरे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा संसद में प्रधानमंत्री को गले लगाने के बाद से जहां भाजपा इसको सदन की गरिमा के खिलाफ मान रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस राहुल गांधी को उदार दिल वाला बता रही है.

गौरतलब है कि 20 जुलाई को अविश्वास पर बहस में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश को गुमराह करने के साथ-साथ और भी कई आरोप लगाए थे, लेकिन बहस के तुरंत बाद राहुल गांधी ने पीएम के सीट के पास जाकर उनको गले लगा लिया था.