एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर विपक्ष ने अमित शाह को घेरा, पूछा- उन तक कैसे पहुंची ऐसी गोपनीय सूचना
अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के हवाई हमले में मारे गए आतंकियों (Terrorists) की संख्या 250 बताने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के दावे पर विपक्षी दलों (Opposition Parties) ने सोमवार को सरकार को घेरने के इरादे से तीखा हमला बोलते हुए जानना चाहा कि ऐसी अति गोपनीय सूचना उन तक कैसे पहुंची. कांग्रेस ने सरकार से कहा कि शाह का दावा किस आधार पर है और क्यों प्रधानमंत्री इन मारे गए लोगों के बारे ब्यौरा नहीं दे रहे हैं. शाह को किसने बताया कि पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई में 250 आतंकी मारे गए. पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस मामले में जवाब देना चाहिए.

कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने प्रधानमंत्री और बीजेपी नेतृत्व पर हवाई हमले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने भारतीय वायुसेना का चित्रण ‘‘राफेल के बगैर कमजोर’’ होने का करते हुए उसकी क्षमताओं को कम आंका है. उन्होंने भाजपा और उसके नेताओं पर दोषारोपण करते हुये कहा कि वे हवाई हमले को लेकर गलत जानकारियां दे रहे हैं और झूठ फैला रहे हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया का कहना है कि बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई में एक भी आतंकी मारा नहीं गया. क्या अंतरराष्ट्रीय मीडिया पाकिस्तान समर्थक है? जब अंतरराष्ट्रीय मीडिया पाकिस्तान के विरुद्ध बोलता है तो आप गौरवान्वित महसूस करते हैं लेकिन जब वह आपसे सवाल करता है तो क्या वह पाकिस्तान का मददगार हो जाता है? यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को पीएम मोदी की चेतावनी, कहा- आंतक के सामने कभी नहीं झुकेगा देश, अब घर में घुसकर दुश्मनों को मारेंगे

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी, आपके केंद्रीय मंत्री टीवी चैनल की ख़बरों को यह कहकर झुठला रहे हैं कि बालाकोट हवाई हमले में 300 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि प्रधानमंत्री ने कभी नहीं की. क्या यह सच है? अगर नहीं तो प्रधानमंत्री देश को सच बताएं.

कांग्रेस नेताओं ने वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के उस बयान का भी हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या लक्षित ठिकाने में मौजूद लोगों की संख्या पर निर्भर करती है, वायुसेना मरने वालों की गिनती नहीं करती.

वायुसेना प्रमुख धनोआ ने एक संवाददाता सम्मेलन में बालाकोट हवाई हमले में मारे जाने वाले लोगों की संख्या के बारे में कोई टिप्पणी करने से इंकार करते हुये कहा था कि इस बारे में जानकारी सरकार देगी और वायुसेना केवल यह देखती है कि निशाना लगा या नहीं. धनोआ ने कहा, ‘हम मरने वालों की गिनती नहीं करते. हम बस इतना गिनते हैं कि कितने ठिकानों पर निशाने लगे और कितनों पर नहीं.’

उधर, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को आरोप लगाया कि चोट आतंकवादियों एवं उनके प्रायोजकों पर लगी है, चीख कांग्रेस एवं उनके साथियों की निकल रही है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर हवाई हमलों में मारे गए आतंकवादियों की संख्या को लेकर सशस्त्र बलों के साथ शाह का विरोधाभासी रूख है.  यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने PM मोदी पर एयर स्ट्राइक का चुनावी फायदा लेने का लगाया आरोप, कहा- वायुसेना की क्षमता पर सवाल उठाने के लिए प्रधानमंत्री मांगे माफी

बता दें कि शाह ने रविवार को कहा था कि हवाई हमले में 250 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि सशस्त्र बलों ने कोई आधिकारिक संख्या नहीं बताई है. शाह ने अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में कहा था, ‘पुलवामा हमले के बाद, हर कोई सोच रहा था कि हम सर्जिकल स्ट्राइक नहीं कर सकते हैं , तो क्या होगा...लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने (हमले के बाद) 13वें दिन हवाई हमला किया और 250 से अधिक आतंकवादी मारे गए.

बीएसपी प्रमुख मायावती ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में भारतीय वायुसेना में एक भी राफेल विमान शामिल नहीं किया गया. माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि मरने वालों की संख्या को लेकर आ रहे आंकड़े बताते हैं कि इसमें तथ्य आधारित बात नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह इस मसले का राजनीतिकरण कर रही है.