नई दिल्ली: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने गुरूवार यानि आज एक बार फिर मीडिया को संबोधित किया. इस दैरान उन्होंने पीएम मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी. पहले दिन उन्होंने एमएसएमई (MSME) सेक्टर के बारे में पैकेज की घोषणा की थी, वहीं आज उन्होंने प्रवासी मजदूरों, स्ट्रीट वेंडर्स (रेहड़ी पटरी वाले), छोटे किसानों और शहरी गरीबों के लिए घोषणाएं की.
आर्थिक पैकेज के दूसरे दिन घोषणा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' योजना को लागू करेगी. निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार दो महीने तक प्रवासियों को मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति करेगी. मजूदरों को बिना राशन कार्ड के दो महीने तक फ्री राशन मिलेगा. साथ ही राशन कार्ड का किसी भी राज्य में प्रयोग किया जा सकेगा.
इसके अलावा वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों के राशन के लिए 3500 करोड़ का प्रावधान सरकार करने जा रही है. प्रति व्यक्ति 2 महीने मुफ्त 5-5 किलो चावल और गेहूं और 1 किलो चना प्रत्येक परिवार को सरकार की तरफ से दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि 'वन नेशन वन राशन कार्ड' सभी प्रवासी मजदूरों के लिए लाने वाले हैं. इसकी मदद से आप राज्य के किसी भी उचित मुल्य की दुकान से अपना राशन खरीद सकते हैं.