Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ के सिनेमाघरों में फ्री में दिखाई जाएगी फिल्में, जाने किन मल्टीप्लेक्स में रहेगा फ्री
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी के सिनेमाघरों में लोगों को फ्री में देशभक्ति की फिल्मे दिखाई जाएगी. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है.
Independence Day: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी में लखनऊ के सिनेमाघरों में लोगों को फ्री में देशभक्ति की फिल्मे दिखाई जाएगी. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है. लखनऊ शहर के सिनेमाघरों में ये फिल्में दिखाई जाएगी. इसके लिए शहर के विभिन्न मल्टीप्लेक्सों पर जिला प्रशासन ने इसका आयोजन किया है.
इसकी टिकटों का वितरण (फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व ) पर आधारित होगा. जिलाधिकारी सुर्यपाल गंगवार के मुताबिक़ 15 अगस्त को दिखाई जानेवाली फिल्मों में भाग मिल्खा भाग और आईबी-71 शामिल है. शहर के करीब 15 सिनेमाघरों में ये फिल्में नागरिक फ्री में देख सकते है. स्वंतत्रता दिवस के मौके पर सिनेमा घरों में बच्चों के लिए भी सीटें आरक्षित की गई है. ये भी पढ़े :UP: नियुक्ति पत्र पाकर खिले अभ्यर्थियों के चेहरे, सभी ने यूपी सीएम योगी को कहा शुक्रिया
सरकार ने 30 फीसदी सीटें सीनियर सिटीजन, 30 फीसदी सीटें स्कूल और कॉलेज के छात्र और 10 फीसदी सीटें दिव्यांगों के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा 30 फीसदी सीटे सामान्य लोगों के लिए रखी गई है.
कौन से सिनेमाघरों में देख सकेंगे फिल्में:
1- वेव मल्टीप्लेक्स, गोमतीनगर
2- सिनेपोलिस, वनअवध सेन्टर गोमतीनगर
3- सिनेपोलिस फन रिपब्लिक, गोमती नगर
4- पीवीआर सहारागंज
5- पीवीआर सिंगापुर मॉल, गोमतीनगर
6 -पीवीआर फिनिक्स, आलमबाग
7 -पीवीआर लूलू मॉल, सुशांत गोल्फ सिटी
8 -इनोक्स गार्डेन गलेरिया मॉल, तेलीबाग
9 -आईनॉक्स उमराव, निशातगंज
10- आईनॉक्स क्राउन, चिनहट, फैजाबाद रोड
11- आईनॉक्स एमराल्ड, आशियाना
12- आईनॉक्स प्लासियो, गोमतीनगर
13 -मूवीमैक्स आलमबाग बस स्टैंड
14- अन्तास डी.डी. सिनेमा, गोमतीनगर विस्तार
15- एस.आर.एस. सिनेमा, गोमतीनगर
बता दें कि सभी सिनेमाघरों में फाइटर मूवी दिखाई जाएगी. थिएटर में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए सीट आरक्षित की गई है. दिव्यांग, स्कूली बच्चों साथ ही साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटें आरक्षित की गई हैं.