मध्यप्रदेश: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को आज 'भारतीयम्' में दी जाएगी श्रद्धांजलि
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी जिला मुख्यालयों पर पुलवामा (Pulwama) के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार की शाम को 'भारतीयम्' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी जिला मुख्यालयों पर पुलवामा (Pulwama) के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार की शाम को 'भारतीयम्' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM kamal Nath) का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का भी वाचन किया जाएगा.
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम को छह बजे सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित किए जा रहे 'भारतीयम्' कार्यक्रम में प्रदेशवासियों द्वारा पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन होगा. स्थानीय कलाकार कार्यक्रम में देशभक्ति पर केंद्रित गीतों की प्रस्तुति देंगे. संस्कृति विभाग की सचिव रेनू तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को 'भारतीयम्' कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: MP सरकार ने बीजेपी पर आतंक पनपने का लगाया आरोप
कलेक्टरों से कहा गया है कि कार्यक्रम में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करें. जिले के वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, जन-प्रतिनिधियों, समाज-सेवियों, लेखकों, साहित्यकारों, कलाकारों, गणमान्य नागरिकों और युवाओं को आवश्यक रूप से आमंत्रित किया जाए.