ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- सपा और बसपा के गठबंधन को मिलेंगी 50 से ज्यादा सीटें

ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि भाजपा छठवें व सातवें चरण की तीन सीटों को छोड़कर अन्य सभी सीटों पर एक से तीन लाख के अंतर से चुनाव हारेगी. बता दें कि बीजेपी के लिए कई बार मुश्किल खड़ी कर चुके सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के नेता ओम प्रकाश राजभर लगातार बीजेपी पर हमला कर रहे हैं

ओम प्रकाश राजभर (Photo Credit: ANI)

लखनऊ: बीजेपी (BJP) की सहयोगी रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर  ने (Om Prakash Rajbhar) एक बार फिर विवादास्पद बयान देते हुए कहा इस बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बसपा की गठबंधन को 50 से 60 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को 15 सीटों से संतोष करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सूपड़ा साफ हो जाएगा. इससे पहले राजभर ने एक चुनावी सभा में दावा किया था कि भविष्य में केन्द्र व उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के सहयोग से ही किसी पार्टी की सरकार बनेगी.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि भाजपा छठवें व सातवें चरण की तीन सीटों को छोड़कर अन्य सभी सीटों पर एक से तीन लाख के अंतर से चुनाव हारेगी. बता दें कि बीजेपी के लिए कई बार मुश्किल खड़ी कर चुके सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के नेता ओम प्रकाश राजभर लगातार बीजेपी पर हमला कर रहे हैं. इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने घोषणा किया था कि जिन सीटों पर उनके दल के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज हो गया है, उन सीटों पर वह सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे.

यह भी पढ़ें:- लालू यादव के बेटे तेजप्रताप की गाड़ी के नीचे आया कैमरामैन का पैर, सुरक्षाकर्मियों ने मीडियावालों को पीटा, देखें वीडियो

गौरतलब हो कि ओम प्रकाश राजभर ने विवादास्पद बयान देते हुए अपने समर्थकों से कहा है था कि अगर बीजेपी कार्यकर्ता गलत सूचना फैलाते हैं तो उन्हें जूते मारो. जिसके बाद बीजेपी उनके इस बयान को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं आपत्तिजनक बताया. सुभासपा उत्तरप्रदेश में बीजेपी की सहयोगी पार्टी थी और 2017 के विधानसभा चुनाव में उसने चार सीटें जीती थीं.। राजभर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.

Share Now

\