नवीन पटनायक ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार का समर्थन किया

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार का पूर्ण समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि बार-बार चुनाव कराने से विकास की गति प्रभावित होती है और ‘‘सहकारी संघवाद की भावना को भी नुकसान पहुंचता है.’ मोदी द्वारा दिल्ली में बुलायी गई एक सर्वदलीय बैठक में पटनायक ने भूमि अधिग्रहण अधिनियम और वन संरक्षण अधिनियम पर फिर से विचार करने की जोरदार वकालत की.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार का पूर्ण समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि बार-बार चुनाव कराने से विकास की गति प्रभावित होती है और ‘‘सहकारी संघवाद की भावना को भी नुकसान पहुंचता है.’’प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिल्ली में बुलायी गई एक सर्वदलीय बैठक में पटनायक ने भूमि अधिग्रहण अधिनियम और वन संरक्षण अधिनियम पर फिर से विचार करने की जोरदार वकालत की.

प्रधानमंत्री ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की संभावनाओं को तलाशने के लिए बुधवार को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की.

पटनायक ने कहा, ‘‘लगातार चुनाव कराये जाने से विकास की गति प्रभावित होती है और सहकारी संघवाद की भावना को भी नुकसान पहुंचता है. बीजद ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार का पूर्ण समर्थन करेगा.

बीजद की यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पटनायक ने कहा, ‘‘बीजद लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों में महिलाओं के लिए आरक्षण का पूरा समर्थन करेगा.’’

Share Now

\