Odisha Assembly Elections 2024 Date: ओडिशा में 4 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, BJP की सत्ता पर नजर, आसान नहीं होगी नवीन पटनायक की राह
पिछली बार भी ओडिशा विधानसभा का चुनाव लोकसभा के साथ ही 11 से 29 अप्रैल के बीच चार चरणों में संपन्न हुआ था. ओडिशा में विधानसभा की कुल 147 सीट और लोकसभा की 21 सीटे हैं. यहां सत्ता पर काबिज होने के लिए विधानसभा की 74 सीटें जीतना जरूरी है.
Odisha Assembly Elections 2024: चुनाव आयोग ने 3 बजे लोकसभा के साथ-साथ ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान किया . राज्य में विधानसभा चुनाव 13 , 20, 25 में और 1 June को होंगे. बात ओडिशा विधानसभा चुनाव की करें, तो पिछली बार भी यहां विधानसभा के चुनाव लोकसभा के साथ ही 11 से 29 2019 अप्रैल के बीच चार चरणों में संपन्न हुआ था.
ओडिशा में विधानसभा की कुल 147 सीट और लोकसभा की 21 सीटे हैं. यहां सत्ता पर काबिज होने के लिए विधानसभा की 74 सीटें जीतना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: ओडिशा में होने जा रहा है BJP-बीजेडी का गठबंधन? 15 साल बाद फिर से एनडीए में वापसी के संकेत
ओडिशा की सत्ता पर पिछले 5 कार्यकाल से बीजू जनता दल (BJD) के प्रमुख नवीन पटनायक विराजमान हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही नवीन पटनायक के सामने परास्त नजर आते हैं. ओडिशा में साल 2000 से अब तक लगातार नवीन पटनायक का जलवा कायम है.
हालांकि, इस बार का चुनाव नवीन पटनायक की पार्टी के लिए आसान नहीं रहने वाला है. उन्हें बीजेपी की ओर से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. बीजेपी लगातार यहां अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश में लगी है. ओडिशा में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से भी खूब मेहनत की जा रही है. 2019 के लोकसभा और विधान सभा चुनाव के नतीजे को देखें तो बीजेपी इस बार यहां अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. बीजेपी ने ओडिशा में 50 फ़ीसदी वोट शेयर हासिल करने का लक्ष्य रखा है.
ओडिशा में कमल खिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद तीन फरवरी को यहां संबलपुर आ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने यहां करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया था. चुनाव के नजदीक आते ही प्रधानमंत्री के अलावा अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे बड़े नेता प्रदेश का दौरा करने वाले हैं.