यूपी में भी लागू होगा Odd Even? योगी सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा- ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं

उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने राज्य में ऑड-ईवन लागू किए जाने के सवाल पर सोमवार को कहा, 'इस पर निर्देश दे दिए गए हैं ट्रैफिक पुलिस को और डीजीपी को कि पूरी तरीके से ऑड-ईवन को लागू करिए. अब इस पर पुलिस विभाग के लोग बता सकते हैं कि इसको कब से लागू कर रहे हैं.'

यूपी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान (Photo Credits: ANI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने राज्य में ऑड-ईवन स्कीम (Odd-Even Scheme) लागू किए जाने के सवाल पर सोमवार को कहा, 'इस पर निर्देश दे दिए गए हैं ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) को और डीजीपी (DGP) को कि पूरी तरीके से ऑड-ईवन को लागू करिए. अब इस पर पुलिस विभाग (Police Department) के लोग बता सकते हैं कि इसको कब से लागू कर रहे हैं.' बता दें कि वायु प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली में आज (सोमवार) से ऑर्ड-ईवन स्कीम लागू किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्री दारा सिंह चौहान के बीच प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सोमवार को कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक के दौरान ऑड-ईवन स्कीम के कदमों पर भी चर्चा हुई. यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: राजधानी के हालात पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, पंजाब-हरियाणा सरकार को लगाई फटकार, ऑड-ईवन स्कीम पर भी उठाए सवाल.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में भी कई शहर वायु प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. इनमें कानपुर, लखनऊ, आगरा, वाराणसी और प्रयागराज जैसे शहर शामिल हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में तीसरी बार ऑर्ड-ईवन स्कीम लागू की गई है. दिल्ली में यह स्कीम 15 नवंबर तक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेगी.

ऑर्ड-ईवन की बात करें तो यह एक कार रोटेशन प्रणाली है, जहां ईवन नंबर 0, 2, 4, 6 और 8 से समाप्त हो रहे नंबर प्लेट की गाड़ियां ईवन तारीखों को सड़क पर निकलेंगी. वहीं, जिन गाड़ियों के नंबर प्लेट 1,3,5,7 और 9 नंबर पर समाप्त हो रही हैं, वे ऑड तारीखों पर चलाई जा सकेंगी.

Share Now

\