BJP MP Suresh Gopi: कल शपथ और आज इस्तीफा; क्या बीजेपी सांसद सुरेश गोपी छोड़ना चाहते हैं मोदी कैबिनेट?
Photo Credit- X

BJP MP Suresh Gopi: रविवार (9 जून) को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए शपथ लेने वाले केरल के त्रिशूर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सुरेश गोपी ने अब मंत्री बनने से इनकार कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, वह अपना इस्तीफा देना चाहते हैं. इसे लेकर उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व के सामने अपनी इच्छा भी जाहिर कर दी है. भारतीय मलयालम भाषी न्यूज चैनल 'मनोरमा न्यूज' से बातचीत में सुरेश गोपी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मुझे केंद्रीय मंत्रिमंडल से मुक्त कर दिया जाएगा. मुझे अपनी फिल्में पूरी करनी हैं. मैं त्रिशूर में अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा. मैंने पहले ही कहा था कि मुझे कैबिनेट पद नहीं चाहिए.

केरल के इकलौते बीजेपी सांसद सुरेश गोपी के इस्तीफे वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ये देश के लोकतंत्र का मजाक है. आगे आगे देखिए क्या होता है. हालांकि, बीजेपी का कहना है कि वह मंत्री बने रहेंगे. सुरेश गोपी अपनी फिल्मों को लेकर चिंतित थे.

ये भी पढे़ं: Pawan Khera On PM: पीएम मोदी अपने कैबिनेट तक को एक फोटो फ्रेम में बर्दाश्त नहीं करते, वो गठबंधन में कैसे सरकार चलाएंगे, पवन खेड़ा का पीएम पर निशाना-Video

बीजेपी सांसद सुरेश गोपी क्यों छोड़ना चाहते हैं मोदी कैबिनेट 3.0

बता दें कि सुरेश गोपी केरल में भाजपा से जीतने वाले पहले लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने केरल की त्रिशूर सीट से चुनाव लड़ा और 75 हजार वोटों से सीपीआई के उम्मीदवार को हराया. गोपी को चुनाव में  4 लाख 12 हजार 338 वोट मिले. वहीं सीपीआई के उम्मीदवार सुनील कुमार को 3 लाख 37 हजार 652 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के मुरलीधरन रहे, जिन्हें 3,28,124 वोट मिले.