NRC को लेकर फिर घमासान शुरू: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- पूरे देश में करेंगे लागू, ममता बनर्जी बोली- बंगाल में लागू नहीं होने देंगे   
ममता बनर्जी और अमित शाह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. एनआरसी (National Register of Citizens) को लेकर एक बार फिर घमासान शुरू हो गया है. देश के गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने राज्यसभा में एनआरसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है कि पुरे देश में एनआरसी लागू करेंगे. जिसके बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का एक बयान सामने आया है. जिसमे उन्होंने कहा कि एनआरसी हम बंगाल में लागू नहीं होने देंगे. इसके साथ ही ममता ने कहा कि बंगाल में रहने वाले किसी भी शख्स की नागरिकता कोई छीन नहीं सकता है. वही हम हिंदू-मुस्लिम के आधार पर लोगों को बांटने का काम नहीं करते हैं.

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से राज्यसभा में प्रश्नकाल के समय एनआरसी को लेकर कई सवाल पूछे गए. शाह ने अपने जवाब के दौरान राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल के बीच के अंतर के बारे में भी बताया. यह भी पढ़े-BJP और JDU एक बार फिर आमने-सामने, राकेश सिन्हा ने उठाई बिहार में NRC लागू करने की मांग तो केसी त्यागी बोले- इसकी कोई जरूरत नहीं

अमित शाह (Amit Shah) ने एनआरसी (NRC) से जुड़े सैयद नासिर हुसैन के सवाल के जवाब में कहा कि जनता को  राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल को लेकर दुविधा है. उन्होंने यह भी साफ किया कि एनआरसी (National Register of Citizens) के अंदर ऐसा कोई नियम नहीं है कि और धर्मों के लोगों को इसमें शामिल ना किया जाए. भारत के हर नागरिक को इसमें शामिल किया जाएगा चाहे वह किसी भी धर्म का हो.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) शुरू से ही एनआरसी का विरोध करती आयी हैं. साथ ही बंगाल में इसे नहीं लागू करने देंगी यह भी उन्होंने अक्सर साफ किया है. ममता ने यह भी कहा था कि मेरी नीतीश कुमार से बात हुई है और उन्होंने कहा है कि वो बिहार में एनआरसी (National Register of Citizens) लागू नहीं होने देंगें.